Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है शख्स भारी मात्रा में मिर्च खाता हुआ दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडिया में दिख रहा शख्स एक बार में 10 किलो तीखी सूर्ख मिर्ची नाश्ते पर खा जाता है. मिर्च खाते वक्त शख्स को न तो आंसू आते हैं और न ही कोई परेशानी होती है.
मिर्च से करता है फेस वॉश
सोशल मीडिया पर मिर्च खाते शख्स को वीडियो में देखा जा सकता है, वह न केवल मजे से मिर्च खा रहा है, बल्कि तीखी लाल मिर्च को अपने चेहरे पर मलता हुआ भी नजर आ रहा है. बंदा मिर्ची से फेस वॉश करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
मिर्ची खाते शख्य के वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. वीडियो पर तेजी से लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. कुछ लोगों ने बंदे को बादशाह कर रहे हैं, तो कोई बंदे को बीमार बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये कोई बादशाह नहीं बीमार है, इसकी जीभ में कोई स्वाद नहीं है.” एक यूजर ने लिखा, “इसको देखकर कई लोगों को मिर्ची लग रही होगी.”

