Viral Video: जादू-वादू कुछ नहीं होता, सब दिमाग का खेल है, इस तरह की बातें आपने भी कभी न कभी जरूर सुनी होगी. अलग-अलग ट्रिक से हमारा दिमाग घुमाने वाले जादूगरों की अब सारी पोल खुल गयी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जादूगरों के ट्रिक को बताया गया है कि कैसे जादूगर हाथों की सफाई दिखा कर हमें जादू दिखाते हैं.
जादूगर का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जादूगर लड़कियों को जादू दिखा रहा है. पहले वह ग्लास का पानी बदलने वाला जादू दिखाता है, जिसे वह बड़ी सफाई से करता है. इसके बाद ताश के पत्तों वाला, बॉल गायब करने वाली और भी कई तरह की जादू दिखाता है. ये सभी देख लड़कियां अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाती. लेकिन पीछे से कैमरे में जो रिकॉर्ड हो रहा है, वह काफी चौंकाने वाला है.
आज ये वीडियो देखकर समझ आया कि आजतक ये जादूगर उल्लू बनाते रहे😃😂
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) September 22, 2025
pic.twitter.com/ZyuMDZGnQL
2 लाख से अधिक व्यूज
इस वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. वहीं करीब 2 हजार लोगों ने वीडियो लाइक किया है. वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी है. कई लोग अपने बचपन में जादू देखने का अनुभव साझा कर रहे हैं, तो कई लोग जादूगरों के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं.

