Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो डेली आपको कुछ ऐसे वीडियो जरूर दिख जाते होंगे जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती होगी. खास कर अगर उस वीडियो में बच्चा या जानवर आ जाए तो लोग उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग बड़ा खुश हो रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक कुत्ते ने सभी हनुमान भक्तों का दिल जीत लिया है.आइए आपको बताते हैं आखिर इस वीडियो में क्या खास देखने को मिला.
डोगेश भाई भी निकले हनुमान भक्त
वायरल हो रहे है इस वीडियो में एक आदमी अपने टीवी पर अलग-अलग गाने चलाता है. पहले वो इंग्लिश सिंगर एड शीरन का गाना ‘सैफायर’ बजाता है, लेकिन रैगनर (कुत्ते का नाम) को उसमें कोई दिलचस्पी नहीं होती. फिर वो अपना दूसरा पसंदीदा इंग्लिश सॉन्ग लगाता है, उस पर भी रैगनर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आता. लास्ट में बंदे ने जैसे ही वो टीवी पर हनुमान चालीसा लगाया, रैगनर तुरंत सुर में सुर मिलाने लगता है और भक्ति में खो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे इस प्यारे वीडियो को @thebanjaaraboy ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 1 करोड़ 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं 11 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘रैगनर तो हनुमान भक्त निकला.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘भाई शरीर से जर्मन लेकिन दिल से हिन्दुस्तानी है.’ तो कई यूजर ने ‘जय श्री राम’ कमेंट किए हैं.
यह भी देखें: Viral Video: लगातार कांव-कांव कर रहा था कौवा, मुर्गी को आया ऐसा गुस्सा कि लगी पटक-पटक कर मारने, देखें वीडियो
यह भी देखें: Viral Video: दुकान से खाना लेकर भाग रही थी बत्तख, पीछा करने पर बाहर का नजारा देख दुकानदार का भी पिघल गया दिल

