Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, बत्तख अपने बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी. तभी अचानक एक तेज गति से आ रही कार बत्तख के बच्चों के काफी करीब से पार हो गई. एक बार तो लगा, जैसे बच्चे कार के नीचे आ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है, जब ये घटना हुई उस समय बत्तख किनारे खड़े तमाशा देख रही थी. तभी अचानक एक कुत्ते की एंट्री होती है. उसने बत्तख और बच्चों को सड़क पार करने ही नहीं दिया. वीडियो में देखा जा सकता है, कुत्ते ने बत्तख और उसके बच्चों को वापस पानी में भेज देता है. हालांकि कुत्ते को बत्तख के विरोध का सामना भी करना पड़ा. लेकिन आखिर में कुत्ते ने गुस्सा दिखाया, जिससे बत्तख और उसके बच्चों को वापस लौटना पड़ा.
वीडियो ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को इंटरनेट यूजर काफी पसंद कर रहे हैं और कुत्ते की तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को morecla_rec नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर तेजी से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुत्ते को लोग हीरो करार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कुत्तों में इंसानों से भी अधिक दया होती है.”

