Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक पेड़ के पास तीन लोग नजर आ रहे हैं. जिसमें एक महिला, एक छोटी बच्ची और एक आदमी कुछ करते नजर आ रहे हैं. महिला और बच्ची दो डंडे को पकड़कर आगे पीछे करते दिख रही हैं. जबकि आदमी पेड़ में एक डंडा को डालकर सी-सॉ खेल करता दिख रहा है. वीडियो को जब आप गौर से देखेंगे, तो अपना सिर एकदम से घूम जाएगा. हैरान हुए बिना नहीं रहेंगे. दरअसल आदमी सी-सॉ नहीं खेल रहा, बल्कि पेड़ पर एक डंडा लगातार गन्ने से रस निकाल रहा है. बच्ची और महिला उसका साथ दे रही हैं. दोनों गन्ने को आगे-पीछे कर रस निकालने में जुटी हैं.
कड़ाही में जमा हो रहा गन्ने का रस, देसी जुगाड़ हुआ वायरल
पेड़ में डंडा लगाकर गन्ना निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है, डंडे और पेड़ की टहनी के बीच गन्ने को रखकर तीन लोग मजे से रस निकाल रहे हैं. गन्ने का रस, कड़ाही में जमा भी हो रहा है. देसी जुगाड़ वाले वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. वीडियो को nguyenlethao1982 नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है.” हालांकि कुछ लोग मजे लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतनी देर में तो मैं गन्ना छिलकर खा लेती, पूरा परिवार लगा है.” एक ने लिखा, “प्योर देसी तरीका जूस निकालने का.”

