Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी कुछ मजेदार तो काफी बेहद खौफनाक वीडियो इंटरनेट पर छाया रहता है. इन दिनों एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में एक शेर युवक पर अचानक हमला कर देता. इसके बाद युवक के चिल्लाते-चिल्लाते पसीने छूट जाते है. वीडियो काफी भयावह है.
शेर का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक शेर के पास ही खड़े हैं. तभी अचानक शेर एक युवक के पैर को अपने जबड़े में जकड़ लेता है. पास में खड़ा दुसरा युवक डंडे से शेर को मारते हुए अपने साथी को बचाने का प्रयास करता है. इस दौरान घबराया हुआ युवक जोर-जोर से चिल्लाता है “अरे काट लिया, काट लिया… “. इस दौरान दूसरा युवक लगातार अपने दोस्त को बचाने का प्रयास करता है. थोड़ी देर बाद शेर युवक को छोड़ देता है, जिसके बाद दोनों युवकों के जान में जान आती है.
अरे काट लिया 😮💨
— Saahira (@saahira_a) September 8, 2025
भाई की क़िस्मत अच्छी थी वरना शेर की नज़र सीधे लेग पीस पर थी।
ये सब कितना ख़तरनाक हो सकता है। pic.twitter.com/bPlH4qPhdL
वीडियो पर 2 लाख से अधिक व्यूज
इस वायरल वीडियो पर अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “इसको शेर को छेड़ने की जरूरत क्या थी. मजाक भरी पड़ सकता था, गए थे दो पैर में एक पैर पर आए होते.” दूसरे ने लिखा “भाई की सास मुँह तक आ गई थी”. यूजर्स लगातार इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

