Viral Bhojpuri Video: सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्कूल ड्रेस में खड़ी दो बच्चियां लोकप्रिय भोजपुरी गाने “केशिया भी झार लेनी, पहन लेनी साड़ी…” पर ऐसा शानदार डांस करती दिखती है कि लोग देखते ही रह जाते हैं. उनके एक्सप्रेशंस और स्टेप्स इतने परफेक्ट हैं कि बड़े-बड़ों को भी पीछे छोड़ दें.
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
the_cuti____girls नामक इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दो बच्चियां बिना किसी मंच या तैयारी के स्कूल यूनिफॉर्म में ही कमाल का परफॉर्मेंस देती है. जैसे ही गाना शुरू होता है, दोनों लड़कियां पूरे आत्मविश्वास के साथ नाचना शुरू कर देती है. इन्हें देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी. कमेंट सेक्शन में एक यूजर्स ने लिखा—“पढ़ाई-वढ़ाई करो ना जी” , एक यूजर ने लिखा है—“ पहले तो इसके टैलेंट का सलाम!” जबकि कुछ ने कहा कि ऐसी मासूमियत और प्रतिभा बहुत कम देखने को मिलती है.
वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग इन छोटी बच्चियों की ऊर्जा और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

