प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के दौरान एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ में झाड़ू थामकर एक पार्क में सफाई की. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिटनेस आइकॉन अंकित बैयनपुरिया से साथ नजर आ रहे हैं. बता दें, प्रधानमंत्री ने फिटनेस और वर्कआउट की पारंपरिक और देसी शैलियों को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्धि हासिल करने वाले अंकित बैयानपुरिया के साथ एक पार्क में श्रमदान करने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि आज जब राष्ट्र स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयानपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! स्वच्छता से परे, हमने फिटनेस और बेहतर स्वास्थ पर भी ध्यान केंद्रित किया. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के बारे में है!
लेटेस्ट वीडियो
Video: कौन हैं अंकित बैयानपुरिया… जिनके साथ पीएम मोदी ने उठाया झाडू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के दौरान एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ में झाड़ू थामकर एक पार्क में सफाई की.
Modified date:
Modified date:
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
- Tags
- Pm Modi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

