अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बेतहाशा महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाने की घोषणा कर दी है. यह लगातार तीसरी बार है जब फेडरल रिजर्व इजाफा कर रहा है. इससे पहले अमेरिकी फेडरल बैंक ने 27 जुलाई को ब्याज दरें बढ़ाई थी. अमेरिकी केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि वह ब्याज दरों को साल 2023 तक 4.6 फीसदी तक ले जा सकता है. वहीं, फेडरल रिजर्व के झटके से अमेरिकी बाजार समेत दुनिया के अन्य देशों के बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली. भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिला. सेंसेक्स 337 अंक और निफ्टी 88 अंक फिसला.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए