rainy season jharkhand government school students studying with umbrella in classroom grj
VIDEO: क्लास में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे सरकारी स्कूल के बच्चे
रांची जिले के चान्हो प्रखंड के सोंस स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र बारिश में छाता लगाकर क्लास में पढ़ाई करने पर मजबूर हैं. दरअसल, छत से बारिश का पानी रिसने के कारण क्लास में बैठना मुश्किल हो रहा है. प्रधानाध्यापक नीलमोहन महतो ने इसकी पुष्टि की है.