UP Education News: उत्तर प्रदेश सरकार के ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सरकारी स्कूलों को कान्वेंट के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. कुछ विद्यालयों में काम भी शुरू हो गया है. योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को पीने के पानी से लेकर बैठने के लिए फर्नीचर तक की व्यवस्था कराई जाएगी. वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के लालकुआं स्थित छितवापुर प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग पिछले 20 साल से जर्जर है. बिल्डिंग का दूसरा फ्लोर पूरी तरह जर्जर हो चुका है. पिछले 7 साल से ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरों की छतें भी टपक रही हैं. आलम यह है कि विद्यार्थियों को बरामदे में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. बार-बार सूचित करने के बावजूद जिम्मेदारों का ध्यान अब तक विद्यालय की तरफ नहीं गया है. खिड़कियां टूटने के साथ ही छत के गुम्मे तक दिखने लगे हैं. प्लास्टर भी जगह-जगह से गायब हो चुका है. इसी के चलते कभी 80 से ज्यादा बच्चों वाले विद्यालय में अब महज 22 बच्चे ही बचे हैं. वो भी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए