39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIDEO: झारखंड के अंकित मोदी की एआई टेक्नोलॉजी है बेहद खास, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

अंकित मोदी के पिता अरुण मोदी ने बताया कि अंकित शुरू से मेधावी रहे हैं. इन्होंने अमेरिका से मिले जॉब ऑफर को ठुकराकर भारत में ही रह कर विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी विकसित करने का निश्चय किया. अंकित की यह टेक्नोलॉजी पूरी तरह भारत में निर्मित एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) है.

झुमरीतिलैया (कोडरमा), साहिल भदानी: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित जीपीएआई 2023 शिखर सम्मेलन में झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया के अंकित मोदी की मेड इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड की थीम पर प्रस्तुत एआई टेक्नोलॉजी ने सभी को आकर्षित किया. Qure.AI कंपनी के संस्थापक सदस्य अंकित की इस टेक्नोलॉजी के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया है. मालूम हो कि सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित प्राथमिकताओं पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान, उद्योग, सिविल सोसाइटी, सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों एवं शिक्षा जगत के विशेषज्ञों को एक मंच पर साथ लाया गया था. इस मंच पर अंकित मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी तकनीक प्रस्तुत की थी. अंकित के पिता अरुण ने बताया कि अंकित शुरू से मेधावी रहे हैं. इन्होंने अमेरिका से मिले जॉब ऑफर को ठुकरा कर भारत में ही रह कर विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी विकसित करने का निश्चय किया. अंकित की यह टेक्नोलॉजी पूरी तरह भारत में निर्मित एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) है, जो अब 85 से अधिक देशों में टीबी रोग उन्मूलन के लिए अभूतपूर्व योगदान दे रही है. अंकित द्वारा निर्मित टेक्नोलॉजी अन्य संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों की जांच में भी महत्वपूर्ण मदद करती है. इस टेक्नोलॉजी से न सिर्फ जांच की लागत कम हुई है बल्कि 25 प्रतिशत ज्यादा टीबी मरीजों की पहचान समय रहते हो पा रही है. कोरोना काल में भी अंकित की यह टेक्नोलॉजी खूब चर्चा में रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें