Ramlila festival: विघ्न हरण मंगल करण, गणनायक गणराज, प्रथम निमंत्रण आपको सकल सुधारो का काज. इसी मंगल कामना के साथ गुरुवार को उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ हो गया. यह रामलीला 28 सितंबर से 28 अक्टूबर तक होगी. जिसके लिए गणपति और मुकुट पूजन लाला छन्नूमल बारादरी पर किया गया. इसके साथ ही मनकामेश्वर मंदिर में श्री रामचरितमानस का पाठ भी शुरू हो गया जो करीब 1 महीने तक निरंतर चलेगा. इस साल रामलीला का मंचन रामकृष्ण लीला संस्थान मथुरा के निदेशक नीरज चतुर्वेदी की मंडली करेगी. अनंत चतुर्दशी के दिन हर साल लाला छन्नुमल की बारादरी में गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होता है. मुकुट पूजन रामलीला के महंत पंडित वेद प्रकाश पृथ्वी ने कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं महामंत्री राजीव अग्रवाल से कराया. पंडित मनोज भारद्वाज रामलीला महोत्सव तक निरंतर रामचरितमानस का पाठ करेंगे. मुकुट पूजन में मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, मां जानकी और राम भक्त हनुमान के स्वरूपों का भी पूजन किया गया. साथ ही उनकी आरती मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उतारी.
लेटेस्ट वीडियो
Agra News: बारादरी में मुकुट पूजन से उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव की शुरुआत
विघ्न हरण मंगल करण, गणनायक गणराज, प्रथम निमंत्रण आपको सकल सुधारो का काज. इसी मंगल कामना के साथ गुरुवार को उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ हो गया. यह रामलीला 28 सितंबर से 28 अक्टूबर तक होगी. जिसके लिए गणपति और मुकुट पूजन लाला छन्नूमल बारादरी पर किया गया.
Modified date:
Modified date:
Rajneesh Yadav
Video Producer
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
