लंदन : ब्रिटेन के मैनचेस्टर कंसर्ट आतंकी हमला मामले में बुधवार को तीन और लोगों की गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी. सोमवार की रात हमले की पृष्ठभूमि में मंगलवार को 23 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. लीबिया मूल के 22 वर्षीय सलमान अबेदी के तौर पर हमलावर की पहचान हुई है.
बीबीसी ने खबर दी है कि मंगलवार को गिरफ्तार शख्स अबेदी का भाई इस्माइल है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘मैनचेस्टर एरीना में सोमवार की रात खौफनाक हमले की चल रही जांच के मामले में दक्षिण मैनचेस्टर में पुलिस के वारंट तामील के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.’ अमेरिकी गृह मंत्री अंबेर रड ने मंगलवार को कहा कि अबेदी सुरक्षा सेवाओं के बारे में अवगत था और माना जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों ने उसके अभिभावकों के देश लीबिया में उसके अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के जुड़ाव का पता किया.
मैनचेस्टर में जन्मा अबेदी स्थानीय स्कूल में पढ़ा और फिर व्यापार प्रबंधन की पढ़ाई करने सेलफोर्ड विश्वविद्यालय गया, लेकिन बीच में ही पाठ्यक्रम छोड़ दिया. आठ वर्षीय सैफी रुसोस, 15 वर्षीय ओलिविया कैंपबेल, 28 वर्षीय जॉन एटकिंसन, 18 वर्षीय जॉर्जिना कैलेंडर और 32 वर्षीय केली ब्रीउस्टेर का नाम हमले के आरोपितों में आया है.