मुंबई :आईपीएल के तहत सोमवार को खेले गये 28वेंमैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने मुंबईइंडियंस कोरोमांचक मुकाबले में तीन रन से हरा दिया. मुंबई को जीत के लिए पुणे ने 161 रनों का लक्ष्य दियाजिसे मुंबई की टीम हासिल करने में असफल रही. मुंबई की टीम अपने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी.
मैच के आखिरी ओवर में मुंबई के तीन विकेटगिरे. आखिरी ओवर जयदेव उनादकटनेकिया.इस ओवर में उदनादकट ने रोहित शर्माऔर हार्दिक पांड्या को आउट किया, जबकि मैक्लेगन रनआउट हुए.रोहित ने 38 गेंद की पारी में छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 58 रन बनाये. पार्थिव ने 27 गेंदों में चार चौकों की मदद से 37 रन बनाये. बटलर ने 13 गेंदों मेंं तीन चौकाें की मदद से 17 रनों का योगदान दिया. पुणे टीम की ओर मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजीकी और 21 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट नेदो,जबकि इमरान ताहिर, वाशिंगटन सुंदर और क्रिश्चियनने एक-एक विकेट झटके.
इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट गंवाकर 160 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. घरेलू टीम ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद पुणे की टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 31 गेंद में 45, अजिंक्य रहाणे ने 38 और अंत में मनोज तिवारी ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली. मुंबई को शुरुआती मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद से उसने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए लगातार छह जीत दर्ज की हैं. कृणाल पंड्या के चोटिल होने के कारण कर्ण शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जिन्होंने 39 रन देकर त्रिपाठी और रहाणे के अहम विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 29 रन देकर दो, जबकि हरभजन सिंह और मिशेल जानसन को एक-एक विकेट मिला.
सलामी बल्लेबाज रहाणे ने पहले ही ओवर की आखिरी गुडलेंथ गेंद को छक्के के लिए भेजकर अच्छी शुरुआत की. वह और त्रिपाठी सहजता से खेल रहे थे, इस दौरान टीम ने 6.2 ओवर में 50 रन पूरे किये. कर्ण ने टीम को पहली सफलता रहाणे का विकेट दिलाकर हासिल की. उन्होंने अपनी ही गेंद पर कैच लपकर रहाणे की 32 गेंद की पारी का अंत किया, जिसमें पांच चौके और एक छक्का जड़ा था. इस तरह रहाणे और त्रिपाठी के बीच 9.3 ओवर में 76 रन की साझेदारी भी टूट गयी. रहाणे के आउट होने के बाद त्रिपाठी ने हालांकि रन गति को कम नहीं होने दिया और दो गेंद बाद डीप मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जड़ा. हरभजन ने कसी गेंदबाजी की और 20 रन देकर एक विकेटझटके जिससे उनके तीन ओवर में महज 16 रन हीजुड़े.
त्रिपाठी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और कर्ण का ही शिकार बने, जिनकी गेंद पर पोलार्ड ने भागते हुए लांग आफ पर कैच लपका. त्रिपाठी ने तीन चौके और दो छक्के जमाये. महेंद्र सिंह धौनी क्रीज पर उतरे, अगली ही गेंद पर हरभजन ने डीप स्क्वायर लेग पर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया, हालांकि इस गेंदबाज ने इसकी भरपायी अगले और अपने अंतिम ओवर में स्मिथ 12 गेंद में 17 रन को बोल्ड करके की और उन्होंने जोर से चिल्लाकर इस खुशी को भी जाहिर किया क्योंकि यह उनका टी20 क्रिकेट में 200वां विकेट भी था. जाॅनसन की 17वें ओवर की पहली गेंद बेन स्टोक्सकी लेग स्टंप उखाड़ गयी. तिवारी ने आते ही दो गेंद पर दो चौके जड़ दिये. लेकिन, बुमराह ने अगले ओवर में धोनी को बोल्ड कर किया, जिससे पुणे का स्कोर पांच विकेट पर 138 रन हो गया. तिवारी ने अंतिम ओवर में बुमराह की पहली दो गेंद पर चौके जमाये, लेकिन वह एक गेंद बाद बोल्ड हो गये जिससे उनकी 13 गेंद में चार चौके से 22 रन की उपयोगी पारी का अंत हुआ.