33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया को सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद से: मोदी

आज हिंदी और अंग्रेज़ी के लगभग सभी अख़बारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफ्रीका यात्रा, बांग्लादेश में हुए बम धमाके, विंबलडन में सेरेना विलियम्स के प्रदर्शन और विवादास्पद मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक की तारीफ करने वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान को प्रमुखता से छापा है. अंग्रेज़ी के अख़बार ‘द स्टेस्टमैन’ के […]

Undefined
दुनिया को सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद से: मोदी 6

आज हिंदी और अंग्रेज़ी के लगभग सभी अख़बारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफ्रीका यात्रा, बांग्लादेश में हुए बम धमाके, विंबलडन में सेरेना विलियम्स के प्रदर्शन और विवादास्पद मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक की तारीफ करने वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान को प्रमुखता से छापा है.

अंग्रेज़ी के अख़बार ‘द स्टेस्टमैन’ के अनुसार अफ्रीकी दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद है. उन्होंने घोषणा की है कि भारत मोज़ाम्बिक को ज़रूरी दवाएं मुहैया कराएगा. साथ ही उन्होंने ये घोषणा भी की कि भारत मोज़ाम्बिक से दालों का आयात करेगा.

Undefined
दुनिया को सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद से: मोदी 7

अंग्रेज़ी के अख़बार ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ के पहले पन्ने पर है सेरेना विलियम्स की तस्वीर जिसमें वो अपना बायां हाथ उपर किए हुए हैं और महिलाओं के मुक़ाबले में अपनी जीत का ऐलान कर रही हैं.

तस्वीर के ऊपर लिखा है- ‘विंबलडन में बहनों का खेल देखने को नहीं मिलेगा’. सेरेना की बहन वीनस विलियम्स सेमी-फाइनल का मुकाबला हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

Undefined
दुनिया को सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद से: मोदी 8

इसी अख़बार ने अपने पहले पन्ने पर सबसे नीचे है 70 साल के एक व्यक्तिधनी राम मित्तल के बारे में ख़बर छापी है. लिखा है कि पुलिस इस व्यक्ति को ‘सुपर नटवरलाल’ या ‘सुपर चोर’ के नाम से जानती है और इन्हें अब तक 25 बार गिरफ्तार किया जा चुका है.

इनके ख़िलाफ़ कुल 128 एफ़आईआर दर्ज हैं. पुलिस का कहना है ये पुरानी गाड़ियां आसानी से चुराते हैं, फर्जी दस्तावेज़ बनाने में माहिर हैं और कई बार बहुरूपिए बन कर लोगों को ठग चुके हैं.

‘द पायोनियर’ में छपी एक ख़बर के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का ‘कॉमन इमर्जेंसी ऑपरेशन थिएटर’ बुरी हालत में है. ऑपरेशन टेबल के ऊपर लगा फोकस लाइट धीमा है और ठीक से काम नहीं करता. ऐसे में डॉक्टरों को नाज़ुक ऑपरेशन कम रोशनी में करने पड़ते हैं और इससे मरीज़ों के लिए ख़तरा बढ़ गया है.

Undefined
दुनिया को सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद से: मोदी 9

‘दैनिक भास्कर’ में छपी एक ख़बर के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि दो कौड़ी के नेता और बाबू चंडीगढ़ में तय कर रहे हैं गुड़गांव का विकास. बताया गया है कि गुड़गांव डेवेलपमेंड अथोरिटी के गठन न होने पर वे नाराज़ थे और इसी विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि प्रदेश के रिवेन्यू में सबसे अधिक पैसा गुड़गांव देता है लेकिन इसका विकास यहां तय नहीं होता.

उनके इस हमले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमला माना जा रहा है.

हिंदी के ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड’ में छपी एक ख़बर के अनुसार कॉरपोरेट फाइनैंस में 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्विता सेठी कोका-कोला इंडिया की पहली महिला मुख्य वित्तीय अधिकारी बनने जा रही हैं.

सेठी जल्द ही कार्यभार संभाल सकती हैं. सेठी को नतीजे पेश करने वाला माना जाता है और इनके पास एफएमसीजी कंपनी के वित्तीय परिचालन की विशेषज्ञता है.

Undefined
दुनिया को सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद से: मोदी 10

‘अमर उजाला’ में छपी एक ख़बर के अनुसार अयोध्या में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व हनुमंतगढ़ी के महंत ज्ञान दास गुरूवार को ईद मिलने बाबरी मस्जिद विवाद के मुद्दई हाशिम अंसारी के घर गए.

इस अवसर पर दोनों ने कहा है कि अयोध्या गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए जानी जाती है और इसे कायम रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें