ePaper

बांग्लादेश आतंकी हमला : 1 भारतीय समेत आतंकियों ने की 20 की हत्या, कई बंधक सुरक्षित छुड़ाये गये

2 Jul, 2016 12:22 pm
विज्ञापन
बांग्लादेश आतंकी हमला :  1 भारतीय समेत आतंकियों ने की 20 की हत्या, कई बंधक सुरक्षित छुड़ाये गये

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां में चल रहा बंधक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब भारी हथियारों से लैस बांग्लादेशी कमांडो ने इस रेस्तरां पर धावा बोला और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मार गिराया.इस हमले में एक भारतीय की भी मारे जाने […]

विज्ञापन

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां में चल रहा बंधक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब भारी हथियारों से लैस बांग्लादेशी कमांडो ने इस रेस्तरां पर धावा बोला और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मार गिराया.इस हमले में एक भारतीय की भी मारे जाने की खबर है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट कर के दी. उन्होंने कहा यह जानकारी साझा करते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आतंकियों ने एक भारतीय लड़की जिसे उन्होंने बंधक बनाया था उसकी हत्या कर दी.

19 साल की तारुषि के पिता से भी सुषमा स्वराज ने बात की उन्होंने बात करते हुए इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है. सुषमा ने कहा कि उनके परिवार वालों के लिए वीजा की व्यवस्था की जा रही है. शिरीष जैन तारूषि के भाई ने कहा, हमें मंत्रालय से मदद मिल रही है हमारी कोशिश है कि हम जल्द वहां पहुंच सकें. हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा होगा.

इस रेस्तरां में विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों को 12 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाये रखा गया था. सुबह करीब 7:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) उस वक्त गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनी गई जब ढाका के गुलशन राजनयिक क्षेत्र के होले आर्टिजन बेकरी में बंधक संकट को खत्म करने के लिए कमांडो ने अभियान शुरू किया.

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार ढाका में बंधक कुछ इटालियन लोगों को आतंकियों ने मार डाला है.

कैफे पर धावा बोलने वाली विशिष्ट सुरक्षा इकाई रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) के कमांडो तुहीन मोहम्मद मसूद ने बताया कि कई लोग हताहत हुए हैं जिनमें छह हमलावर शामिल हैं. मसूद ने संवाददताओं से कहा, ‘हमने छह आतंकवादियों को मार गिराया है.’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां से कुल 18 लोगों को बचाया गया. ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त मोहम्मद जशीम ने कहा कि रेस्तरां से बचाए गए लोगों में भारतीय, श्रीलंकाई और जापानी नागरिक हैं.

आरएबी के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम छह शव बरामद किए गए हैं, हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि ये शव बंधकों के हैं या बंदूकधारियों के हैं. ढाका में बंधक संकट की शुरुआत शुक्रवार की रात हुई थी और इसके बाद गोलीबारी में कम से कम दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मारे गए और 40 लोग घायल हो गए.

विस्फोट के बाद उठ रही लपटों को बुझाने के मकसद से अग्निशमन विभाग के लोग आज सुबह मौके पर पहुंचे. स्ट्रेचर के साथ चिकित्सकों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. अपुष्ठ खबरों में कहा गया है कि कैफे के भीतर कम से कम एक विदेशी नागरिक मारा गया है. मीडिया की खबरों के अनुसार सेना के जवान भी कमांडो के साथ कैफे के अंदर दाखिल हुए। कार्रवाई के पहले आधे घंटे में करीब 1000 राउंड गोलियां चलीं और लगभग 100 धमाकों की आवाज भी सुनी गई.

जिहादी गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रखने वाले अमेरिका आधारित एसआईटीई खुफिया समूह ने बताया कि आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस हमले के करीब चार घंटे बाद अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से इसकी जिम्मेदारी ली. अमाक ने यह भी दावा किया कि हमले में 20 लोग मारे गए हैं. होले आर्टिजन बेकरी में कम से कम नौ आतंकवादी ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाते हुए घुसे और उन्होंने स्थानीय समयानुसार कल रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

इस रेस्तरां में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना जाना रहता है. सुरक्षा बलों ने ढाका के राजनयिक क्षेत्र गुलशन स्थित इस कैफे में जब आक्रामक अभियान शुरू किया तो इलाके में गोलीबारी एवं विस्फोट की आवाजें गूंजने लगीं. सेना प्रमुख जनरल शफी उल हक कमांडो अभियान पर नजर रख रहे थे. सुरक्षा अधिकारियों ने पडोस में रहने वाले लोगों को घरों में रहने का निर्देश जारी किया था.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें