7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान ने दक्षिण अफगानिस्तान में बसों पर हमला कर 60 लोगों का अपहरण किया

कंधार : तालिबान के आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में बसों तथा कारों के काफिले पर सिलसिलेवार हमला करके करीब 60 लोगों का अपहरण कर लिया. यह जानकारी एक अफगान अधिकारी ने दी. आतंकवादियों ने बाद में कहा कि उन्होंने अपहृत 60 में से 33 लोगों को रिहा कर दिया है और 27 […]

कंधार : तालिबान के आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में बसों तथा कारों के काफिले पर सिलसिलेवार हमला करके करीब 60 लोगों का अपहरण कर लिया. यह जानकारी एक अफगान अधिकारी ने दी.

आतंकवादियों ने बाद में कहा कि उन्होंने अपहृत 60 में से 33 लोगों को रिहा कर दिया है और 27 अभी भी उनके बंधक हैं. हेलमंद के जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि हमला गारेष्क जिले में हुआ है. उन्होंने कहा कि तालिबान ने बंदूकों के बल पर बसों और कारों को रोका. यह पता नहीं चला है कि तालिबानी लडाके अपहृत यात्रियों को कहां लेकर गये हैं.

तलिबान द्वारा गर्मियों के हमले की योजनाओं के तहत हमले तेज किए गए हैं और यह अपहरण भी उसी का हिस्सा है. आतंकवादी अकसर सिविल सेवकों, या काबुल सरकार के लिए काम करने वालों को निशाना बनाते हैं. हेलमंद के परिवहन निदेशक अब्दुल गफूर तोखी ने कहा कि आज के हमले में तालिबान ने ‘‘मुख्य राजमार्ग पर कुछ बसों और 15 अन्य वाहनों को रोका तथा उनकी तलाशी ली .” इससे ऐसा लगता है कि किसी व्यक्ति विशेष या कोई सामान खोज रहे थे तथा उनके पास इन वाहनों की तलाशी लेने का काफी वक्त था.
बाद में हेलमंद के पुलिस प्रमुख जनरल अका नूर केंटोज ने आज कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने अपहृत यात्रियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा, अभी यह कहना बहुत जल्दीबाजी होगी कि हमले का शिकार हुई बसों और कारों में कितने सरकारी कर्मचारी यात्रा कर रहे थे. तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने बाद में मीडिया को एक संदेश जारी कर पुष्टि किया कि हमले के पीछे समूह का ही हाथ है. उसने कहा कि लडाकों ने 27 अपहृत यात्रियों को अब भी पकड रखा है जबकि अन्य को छोड दिया है.
अहमदी ने कहा, ‘‘हमने 27 को छोडकर अन्य को मुक्त कर दिया है…. इसकी जांच होगी और हम पता करेंगे कि उनसे से कोई सरकारी कर्मचारी है क्या, यदि ऐसा है तो, उनपर फैसला करने के लिए तालिबान न्यायिक अधिकारियों को सौंप दिया गया है.” इससे पहले इस महीने, तालिबान ने पूर्वी गजनी प्रांत में पुलिसकर्मियों और सैनिकों सहित पकडे गये 12 लोगों की हत्या कर दी थी. पिछले महीने तालिबान से जुडे लडाकों ने उत्तरी कुंदूज प्रांत में यात्रियों को बसों से उतारकर कम से कम नौ लोगों की हत्या की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें