बेरुत : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दावा किया है कि उसने पूर्वी दमिश्क में गोलीबारी के दौरान एक विमान को मार गिराया है इतना ही नहीं उसने विमान के पायलट को जिंदा अपने कब्जे में रखा है. इस खबर के बाद सभी सकते में हैं क्योंकि आईएस के द्वारा अतीत में किए गए दर्दनाक हत्याकांडों ने पहले ही कई देशों को चिंता में डाल रखा है. आईएस से जुडी एक समाचार एजेंसी ने विमान के गिराने और पायलट के आईएस के कब्जे में होने की बात कही है.
अमाक समाचार एजेंसी ने विमान चालक का नाम आजम ईद बताया जो हामा का निवासी है. एजेंसी ने बताया कि आईएस के लडाकों ने आजम के विमान को मार गिराया और पैराशूट की सहायता से दुर्घटनास्थल पर नीचे उतरे आजम को जिंदा पाया. अमाक की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक विशाल रेगिस्तानी मैदान मंे गिरे विमान के जले हुए अवशेष और कुछ हिस्सों से अब तक आग की लपटें उठतीं नजर आ रही हैं.
वीडियो में स्पष्ट तौर पर सैन्य वर्दी में आईएस के कई लडाके मलबे के चारों ओर मौजूद दिखाई दे रहे हैं और विमान पर सीरियाई सरकार के झंडे का चिह्न साफ तौर पर नजर आ रहा है. सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी सना ने घटना के संदर्भ में तत्काल कोई खबर नहीं दी.