काठमांडो : नेपाल में जानेमाने पत्रकार कनक मणि दीक्षित को आज भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता हैं और सरकारी परिवहन बस सेवा ‘सजहा यातायात’ के प्रमुख भी हैं. उनको भ्रष्टाचार निरोधक संस्था सीआईएए के निर्देश पर 20 पुलिसकर्मियों के दल ने उनके निवास से गिरफ्तार किया. सीआईएए दीक्षित की संपति की इस संदेह पर जांच कर रही है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति एकत्र कर रखी है.
संस्था के अनुसार 60 वर्षीय दीक्षित बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद इसे नजरअंदाज कर रहे थे और ‘फरार चल रहे थे.’ सीआईएए के प्रवक्ता कृष्ण हरि पुष्कर ने कहा, ‘हमने सजहा यातायात के प्रमुख को भ्रष्टाचार के मामले में उनकी संलिप्तता की जांच के लिए गिरफ्तार किया है.’