27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IS समूह को नष्ट करना मेरी ‘शीर्ष प्राथमिकता” है : बराक ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह को नष्ट करना उनकी ‘शीर्ष प्राथमिकता’ बनी हुई है. ओबामा ने यह बयान उस समय दिया है जब इराक और सीरिया में आईएस की पकड लगातार कमजोर होती जा रही है. व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह को नष्ट करना उनकी ‘शीर्ष प्राथमिकता’ बनी हुई है. ओबामा ने यह बयान उस समय दिया है जब इराक और सीरिया में आईएस की पकड लगातार कमजोर होती जा रही है. व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में कल ओबामा ने कहा, ‘हम उनके नेतृत्व, वित्तीय नेटवर्क और बुनियादी ढांचे को लगातार नष्ट करना जारी रखेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें कुचलने जा रहे हैं और हम उन्हें हरा देंगे. तुर्की से लेकर बेल्जियम तक जैसा कि हमने देखा, आईएसआईएल के पास अभी भी गंभीर आतंकवादी हमले करने की क्षमता है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गठबंधन बलों को कूटनीति और बुद्धि के इस्तेमाल के साथ-साथ सैन्य संचालन, सरकार की विभिन्न शाखाओं के बीच समन्वय संचालन से विद्रोहियों पर दबाव बनाये रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘उनके द्वारा रक्का और मोसुल में जिस तरह की स्थिति बनायी गयी है उसे अब हम और बर्दाश्त नहीं कर सकते. आईएसआईएल को नष्ट करना मेरी शीर्ष प्राथमिकता बनी हुई है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें