नोएडा: नोएडा पुलिस ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश के साथ चर्चा में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है. यह मामला भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है.पुलिस का कहना है कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधडी) तथा आईटी कानून की सम्बद्ध धाराओं के तहत मंगलवार को दर्ज किया गया। प्राथमिकी में रिंगिंग बेल्स के मालिक मोहित गोयल तथा कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा का नाम है. कंपनी हाल ही में 251 रुपये मूल्य के स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की पेशकश के साथ चर्चा में आई है. इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने का दावा किया गया था.
लेटेस्ट वीडियो
“251 रुपये फ्रीडम मोबाइल” : मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर
नोएडा: नोएडा पुलिस ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश के साथ चर्चा में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है. यह मामला भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है.पुलिस का कहना है कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा […]
Modified date:
Modified date:
सोमैया ने अपनी शिकायत में कहा है कि विनिर्माता कंपनी के लिए 251 रुपये में स्मार्टफोन बनाना संभव ही नहीं है और यह कपंनी लोगों को मूर्ख बना रही है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस किरण ने कहा,‘ प्राथमिक जांच के अनुसार यह मामला प्राथमिकी दर्ज करने के लायक है. एक मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए टीम बनाई गई है. ‘ उप पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा,‘ हमने कंपनी के लिए जांच हेतु दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा. ‘ वहीं फर्म का कहना है कि वह पुलिस का जांच में सहयोग करने को तैयार हे.
मोहित गोयल ने कहा है,‘ हम किसी भी सरकारी जांच एजेंसी का सहयोग करने को प्रतिबद्ध हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों को सबसे सस्ते गुणवत्तापरक उत्पाद पेश करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
