27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के पहले दौरे पर हैं प्रिंस हैरी, गोरखा सैनिकों की तारीफ की

काठमांडो : ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अपनी पहली नेपाल यात्रा पर आज यहां पहुंचे. दोनों देशों के बीच संबंधों के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यहां आए प्रिंस ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भेंट की और दोनों देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की. तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रिंस […]

काठमांडो : ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अपनी पहली नेपाल यात्रा पर आज यहां पहुंचे. दोनों देशों के बीच संबंधों के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यहां आए प्रिंस ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भेंट की और दोनों देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की. तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रिंस हैरी कतर एयरवेज के विमान से आज त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. नेपाल-ब्रिटेन संबंधों के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वह ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

31 वर्षीय राजकुमार के साथ ब्रिटेन के विदेश राज्य और राष्ट्रमंडल कार्य मंत्री हुगो स्वायर भी हैं. संघीय मामलों की राज्य और स्थानीय विकास मंत्री कुंती कुमारी शाही ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया. यहां ब्रिटिश दूतावास की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रिंस हैरी की पांच दिवसीय यात्रा का लक्ष्य क्षेत्र में ब्रिटिश हितों का समर्थन करना है. हैरी पहली बार नेपाल की यात्रा पर आए हैं. उनकी दादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 1961 और 1986 में नेपाल आयी थीं. प्रिंस चार्ल्स, मरहूम प्रिंसेस डायना और प्रिंस फिलिप भी नेपाल के दौरे पर आए थे.

हैरी ने बालूवाटर स्थित प्रधानमंत्री आवास पर ओली से भेंट की और नेपाल-ब्रिटिश द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ओली के साथ बैठक के दौरान हैरी ने ब्रिटिश सेना में गोरखा सैनिकों के योगदान की प्रशंसा की और बाघ तथा एक सींग वाले गैंडे जैसे लुप्त प्राय वन्य जीवों के संरक्षण हेतु नेपाल द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा. हैरी ने कहा, मैं बहुत गौरवान्वित हूं कि मुझे नेपाल के सबसे प्रसिद्ध दूतों, गोरखाओं, को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिलेगा. इनके साहस और बहादुरी को पूरी दुनिया में माना जाता है साथ ही उनकी विनम्रता और दयालुता भी प्रसिद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें