न्यूयार्क : एक सिख अमेरिकी अभिनेता और डिजाइनर को मैक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क जा रहे एक विमान में उस समय चढने से रोक दिया गया जब उन्होंने सुरक्षा जांच के दौरान अपनी पगडी उतारने से इंकार कर दिया. मैनहटन के रहने वाले वारिस अहलूवालिया (41) ने बताया कि वह कल सुबह करीब पांच बज कर 30 मिनट पर मैक्सिको सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐरोमैक्सिको एयरलाइंस के काउंटर पर पहुंचे और उन्हें प्रथम श्रेणी का बोर्डिंग पास दिया गया जिस पर ‘एसएसएसएस’ कोड लिखा हुआ था. उनके अनुसार इस कोड का मतलब था कि उन्हें दूसरी बार सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.
ऑस्कर के लिए नामित फिल्म ‘द ग्रांड बुडापेस्ट होटल’ और अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ‘द केरी डायरीज’ में काम कर चुके अहलूवालिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐरोमेक्सिको के विमान का टिकट पकडे हुये अपनी एक फोटो अपलोड की जो अब किसी काम का नहीं है. तस्वीर के साथ में उन्होंने लिखा, ‘मुझे आज सुबह मेक्सिको सिटी में बताया गया कि मैं अपनी पगडी के कारण न्यूयॉर्क जाने वाली ऐरोमेक्सिको उडान में सवार नहीं हो सकता.’
अहलूवालिया ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क सिटी जाने वाली उडान संख्या 408 में सवार होने के लिए गेट पर पहुंचे तो उनसे कहा गया कि वह एक तरफ हटकर खडे हो जाएं और अन्य यात्रियों को विमान में सवार होने दें. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि अन्य यात्रियों के सवार हो जाने के बाद, उनकी और उनके बैग की तलाशी ली गयी और उन्हें स्वैटशर्ट उतारने को कहा गया और नीचे बैठा दिया गया.
अहलूवालिया ने बताया कि इसके बाद उन्हें अपनी पगडी उतारने के लिए कहा गया. उन्होंने मेक्सिको सिटी में हवाईअड्डे से सोमवार दोपहर को दिये गये साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने उत्तर दिया कि मैं अपनी पगडी नहीं उतारुंगा.’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद उन्होंने आपस में बात की और कहा कि ‘ठीक है, तो तुम विमान में सवार नहीं हो सकते.’ अहलूवालिया ने बताया कि उन्हें एयरलाइन के एक अन्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वह तब तक ऐरोमेक्सिको के किसी विमान में सवार नहीं हो सकते, जब तक वह उनकी सुरक्षा मांगों को पूरा नहीं कर देते.
अहलूवालिया ने पगडी नहीं उतारने का कारण बताते हुये कहा, ‘यह मेरी आस्था का प्रतीक है.’ उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जिसे जब कभी मैं सार्वजनिक जगह पर जाता हूं तो पहनता हूं.’ एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि परिवहन सुरक्षा प्रशासन प्रोटोकॉल के तहत अहलूवालिया की जांच की गयी और एयरलाइन ने उन्हें ‘उनके गंतव्य तक जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी’ पहुंचाने के विकल्पों का प्रस्ताव दिया था. एयरलाइन ने कोई विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया लेकिन असुविधा के लिए खेद जताया है.
बु्रकलीन के बे रिज में पले-बढे अहलूवालिया मैनहट्टन में रहने वाले एक अभिनेता और डिजाइनर हैं जो अपनी हाउस ऑफ वारिस आभूषण लाइन और डिजाइन संबंधी अन्य काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें हाल ही में कनाडाई थ्रिलर ‘बीबा ब्यॉयज’ में उनकी भूमिका के लिए 2016 कनाडियन स्क्रीन अवार्ड ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामित किया था. अहलूवालिया एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं जिन्होंने सिख धर्म के प्रति व्यापक जागरुकता के लिए अभियान भी चलाया है. वह 2013 में गैप ‘मैक लव’ के एक विज्ञापन में एक मॉडल के रूप में दिखाई दिये थे.
यह विज्ञापन न्यूयार्क सिटी के उपमार्गों पर लगाया गया था और बाद में इस पर जातिवादी टिप्पणी करके इसे विरुपित कर दिया गया था. अहलूवालिया ने बताया कि उनके बोर्डिंग पास पर ‘एस’ शब्द का चार बार उल्लेख किया गया था और मार्कर से उसके चारों ओर गोला लगाया गया था. उन्होंने कहा कि इस चिह्न का मतलब एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों को सर्तक करना था कि यात्री की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जाने की आवश्यकता है. वह 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हवाई अड्डे पर हैं. अहलूवालिया ने बताया कि एक नागरिक अधिकार समूह सिख कोलिएशन के वकीलों ने ऐरोमेक्सिको से टेलीफोन पर बात की है इसलिए उनकी वहीं रुकने की योजना है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी दूसरे विमान से जाने की तत्काल कोई योजना नहीं है.