10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी ड्रोन हमले में 23 आतंकियों सहित ISIS के बडे नेता की मौत

इस्लामाबाद : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का एक बडा नेता एवं पाकिस्तानी तालिबान का पूर्व प्रवक्ता आज अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गये 24 आतंकवादियों में शामिल है. पाकिस्तानी नागरिक शाहिदुल्ला शाहिद आईएस का उप प्रमुख था. आईएस को अरबी में दाएश कहा जाता […]

इस्लामाबाद : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का एक बडा नेता एवं पाकिस्तानी तालिबान का पूर्व प्रवक्ता आज अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गये 24 आतंकवादियों में शामिल है. पाकिस्तानी नागरिक शाहिदुल्ला शाहिद आईएस का उप प्रमुख था.

आईएस को अरबी में दाएश कहा जाता है. नांगरहार में आज हुए हमले में कम से कम 24 आतंकवादी मारे गये. पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार इस इलाके में दर्जनों आतंकी छिपे हुए थे. अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शाहिद के मारे जाने की घोषणा की.

एनडीएस ने कहा, ‘अफगानिस्तान में दाएश का नेता एवं पाकिस्तानी तालिबान का पूर्व प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद नांगरहार में ड्रोन हमले में मारा गया है.’ शाहिद पाकिस्तानी तालिबान का प्रवक्ता था, लेकिन पिछले साल अंदरुनी फूट के चलते वह आईएस में शामिल हो गया था.

उसे शेख मकबूल ओरकजई के रूप में भी जाना जाता था. वह पाकिस्तान के ओरकजई कबाइली इलाके का रहने वाला था और देश में आतंकवाद के अनेक मामलों में वांछित था. ड्रोन हमले का समय काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा अफगान अधिकारी और तालिबान आतंकियों के बीच वार्ता की मेजबानी किये जाने के एक दिन बाद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें