7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम अलग प्रकार के अमेरिकी नहीं बल्कि अमेरिकी ही हैं : बॉबी जिंदल

वाशिंगटन : लुसियाना के राज्यपाल बॉबी जिंदल ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए आज अपने अप्रवासी अभिभावकों की सफलता की गाथा बयां की लेकिन एक बार फिर अपनी भारतीय जडों से दूरी बनाते हुए जोर दिया कि ‘हम अलग प्रकार के अमेरिकी नहीं बल्कि अमेरिकी […]

वाशिंगटन : लुसियाना के राज्यपाल बॉबी जिंदल ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए आज अपने अप्रवासी अभिभावकों की सफलता की गाथा बयां की लेकिन एक बार फिर अपनी भारतीय जडों से दूरी बनाते हुए जोर दिया कि ‘हम अलग प्रकार के अमेरिकी नहीं बल्कि अमेरिकी हैं.’ जिंदल ने कहा कि चालीस साल पहले कभी किसी विमान में सफर ना करने वाले एक युवा दंपति ने अमेरिका जैसी एक जगह पर आने के लिए दुनिया के एक दूसरे कोने में स्थित अपना घर छोड दिया.

उन्होंने कहा कि पंजाब में जन्मे उनके माता-पिता अमर और राज के अमेरिका आने के तुरंत बाद बैटन रोग में उनका जन्म हुआ. जिंदल ने भारत से अमेरिका आये अपने माता-पिता के सफर की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘उन्होंने कभी भी अमेरिका नहीं देखा था. उस समय इंटरनेट नहीं था लेकिन उन्होंने अमेरिकी की महानता के बारे में सुना था. दुनिया में एक ऐसी जगह थी जहां लोग आजाद थे और वास्तविक मौके उपलब्ध थे.’

उन्होंने कहा, ‘वे किसी भौगोलिक जगह पर नहीं आ रहे थे. वह एक विचार की तरफ आ रहे थे और वह विचार अमेरिका है. उनके लिए दुनिया में जो भी अच्छा था अमेरिका उसका प्रतीक था, जहां आप कडी मेहनत करें और नियमों से चलें तो आप आगे बढ सकते हैं. ऐसी जगह जहां आपके चमडे का रंग, आप जहां जन्मे हैं वहां का पिन कोड या आपके परिवार का उपनाम मायने नहीं रखता बल्कि आपके चरित्र की विशेषता मायने रखती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें