12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराकी बलों में आइएस से लडने की इच्छाशक्ति की कमी : अमेरिका

बगदाद : वाशिंगटन ने आज इराकी बलों पर इस्लामिक स्टेट संगठन से लडने की इच्छाशक्ति नहीं होने का आरोप लगाया जिस आतंकवादी संगठन ने एक हफ्ते पहले रमादी पर कब्जा करके बडी जीत हासिल की है. पिछले कुछ महीने में इराक में जिहादी पिछड गये थे लेकिन रमादी और प्राचीन सीरियाई शहर पलमायरा पर कब्जे […]

बगदाद : वाशिंगटन ने आज इराकी बलों पर इस्लामिक स्टेट संगठन से लडने की इच्छाशक्ति नहीं होने का आरोप लगाया जिस आतंकवादी संगठन ने एक हफ्ते पहले रमादी पर कब्जा करके बडी जीत हासिल की है. पिछले कुछ महीने में इराक में जिहादी पिछड गये थे लेकिन रमादी और प्राचीन सीरियाई शहर पलमायरा पर कब्जे के साथ स्थिति बदल गयी.

इराक के सबसे बडे प्रांत अनबर की राजधानी रमादी के चले जाने से न केवल बगदाद की बल्कि आइएस से निपटने की अमेरिका की रणनीति पर भी सवाल उठ गये. पेंटागन के प्रमुख एश्टन कार्टर ने सीएनएन चैनल से कहा कि रमादी से नियंत्रण खोने से बचा जा सकता था जो पिछले करीब एक साल में बगदाद की सबसे बुरी सैन्य परायज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें