पेशावर : पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का एक प्रमुख क्षेत्रीय कमांडर आज पुलिस और सुरक्षा बलों के एक संयुक्त खोज व हमला अभियान में मारा गया.आतंकवादी की पहचान बख्ती राज के तौर पर हुई है जो खैबर पख्तूनख्वा के बुनर जिले में हुई मुठभेड में मारा गया.
जिला पुलिस अधिकारी खालिद महमूद हमदानी ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस ने बाजकाटा क्षेत्र में संयुक्त खोज अभियान चलाया जहां पर टीटीपी के कमांडर बख्ती राज को एक मुठभेड में मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खोज अभियान अभी भी जारी है.