मेलबर्न : विश्व कप के पहले मैच में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद जहां पूरा देश जश्न में डूबा था, वहीं महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी के पास इसका समय ही नहीं था. एडीलेड में देर रात तक भारतीय क्रिकेट प्रेमी जश्न मनाते रहे लेकिन क्रिकेटर इस तमाम हाइप से दूर जाना चाहते थे.
टीम के सहयोगी स्टाफ के एक अहम सदस्य ने बताया , यह सिर्फ पहला मैच था. जीत की खुशी सभी को थी लेकिन एक जीत का जश्न मनाने की क्या जरुरत है. क्या हमने विश्व कप जीत लिया है. कोई जश्न नहीं मनाया गया. खिलाड़ी थके हुए थे और उन्हें आराम की जरुरत थी. सभी अपने कमरों में चले गए.

