33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाट्सएप्प से पकड़ी जायेगी नकल

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सोशल मीडिया की मदद लेगा बीएसइबी पटना : इंटर के परीक्षार्थी ध्यान दें. यदि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान चोरी करते हैं और इसकी फोटो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास पहुंच जाती है, तो ऐसे परीक्षार्थियों पर कार्रवाई हो सकती है. इसके लिए बोर्ड ने अभी से तैयारी शुरू […]

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सोशल मीडिया की मदद लेगा बीएसइबी
पटना : इंटर के परीक्षार्थी ध्यान दें. यदि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान चोरी करते हैं और इसकी फोटो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास पहुंच जाती है, तो ऐसे परीक्षार्थियों पर कार्रवाई हो सकती है. इसके लिए बोर्ड ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए इस बार सोशल मीडिया की मदद ली जायेगी.
वॉट्सएप्प पर यदि मैसेज के साथ चोरी होते हुए परीक्षा केंद्र और चोरी करते हुए परीक्षार्थी की फोटो सचिव या अध्यक्ष के पास पहुंचेगी, तो उस पर समिति की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. समिति ने परीक्षा केंद्र की ग्राउंड रिपोर्ट वॉट्सएप्प पर भेजने को कहा है. इसमें अभिभावक के साथ आम नागरिकों को भी शामिल किया गया है.
जो परीक्षा केंद्र पटना या आसपास होते हैं, तो वहां पर चोरी की घटनाएं कम होती हैं, लेकिन जो दूर दराज वाले जिले हैं, वहां के परीक्षा केंद्र पर चोरी की घटनाएं होती हैं.
इसकी जानकारी बोर्ड को दूसरे दिन किसी अखबार से पता चलती है या फिर चोरी की ग्राउंड लेवल जानकारी समिति तक नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में वॉट्सएप्प से वह जानकारी भी समिति को उपलब्ध हो जायेगी, जो अभी तक समिति के पास नहीं पहुंच पाती थी. समिति के अनुसार कदाचार मुक्त परीक्षाएं तो शहर आदि में हो जाती हैं, लेकिन दूर-दराज वाले गांव आदि में यह नहीं हो पाता है. ऐसे में कोई अभिभावक या आम नागरिक हमें यदि मैसेज के साथ फोटो वॉट्सएप्प पर भेजते हैं, तो हम उस परीक्षा केंद्र के साथ परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई करेंगे.
समिति से मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सएप्प पर मैसेज भेजनेवाले अपना नाम जरूर लिखें. इसके अलावा जिले का नाम और जिस परीक्षा केंद्र पर चोरी हो रही है, इसकी भी जानकारी देनी जरूरी होगी. जिस परीक्षा केंद्र पर चोरी हो रही है, उसकी पूरी डिटेल्स भेजनी होगी. पहली बार शुरू कर रहे बिहार बोर्ड का यह तरीका यदि सफल हो जायेगा, तो इसे मैट्रिक की परीक्षा में भी लागू किया जायेगा. जो भी सूचना देगा, उसके नाम को हमेशा बोर्ड गुप्त रखेगा.
आप भी दें सूचना
हर परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसके लिए इस बार सोशल नेटवर्किग का उपयोग हम करने की सोच रहे हैं. चोरी करते हुए यदि किसी भी परीक्षा केंद्र की फोटो हमारे पास वॉट्सएप्प से कोई भेजेगा, तो कार्रवाई की जायेगी. इसमें हमारी मदद परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभिभावक भी कर सकते हैं. इसके अलावा कॉलेज और स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भी इस संबंध में निर्देश दिये जा रहे हैं.
श्रीनिवास चंद्र तिवारी, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें