17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने कहा, हम आतंकवादियों का सफाया करते रहेंगे

वॉशिंगटन : भारत यात्रा के पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच’ यानी अमेरिकी संसद में भाषण दिया जिसमें उन्होंने मीडिल क्लास को लुभाने का भरकस प्रयास किया. उन्होंने अपने सालाना संदेश में कहा कि अमेरिकी जनता के लिए सालों की आर्थिक मुश्किलों और ‘आंतकवाद’ व लंबे युद्ध के दौर […]

वॉशिंगटन : भारत यात्रा के पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच’ यानी अमेरिकी संसद में भाषण दिया जिसमें उन्होंने मीडिल क्लास को लुभाने का भरकस प्रयास किया. उन्होंने अपने सालाना संदेश में कहा कि अमेरिकी जनता के लिए सालों की आर्थिक मुश्किलों और ‘आंतकवाद’ व लंबे युद्ध के दौर को बदलने का वक्‍त आ गया है.

सबसे प्रमुख बात यह र‍ही कि ओबामा पहली बार उस संसद को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उनके विरोधियों यानी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की संख्‍या काफी थी.ओबामा ने अपने सालाना ‘‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’’ में कहा ‘‘दुनिया भर में पाकिस्तान में स्कूल से लेकर पेरिस की सडकों तक आतंकवादियों ने जिन लोगों को निशाना बनाया है, हम उन लोगों के साथ हैं.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘‘हम आतंकवादियों का और उनके नेटवर्क का सफाया करते रहेंगे, हमने एकतरफा कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखा है क्योंकि मेरे इस पद पर आने के बाद से हमने उन आतंकवादियों के खिलाफ अथक कार्रवाई की है जो हमारे तथा सहयोगियों के लिए खतरा हैं.’’ उन्होंने कहा कि इसी दौरान अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक में आतंकवाद के खिलाफ अपने युद्ध से सबक भी सीखा है. ओबामा ने कहा ‘‘अफगानिस्तान की घाटियों में गश्त कर रहे अमेरिकियों के बजाय हमने उनके सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दिया जिन्होंने अब कमान संभाली है और हमने अपने सैनिकों के बलिदान को सम्मानित किया है जो उन्होंने वहां लोकतांत्रिक बदलाव में सहयोग के माध्यम से दिया.’’

उन्होंने कहा ‘‘वहां विशाल जमीनी सेना भेजने के बजाय हम दक्षिण एशिया से उत्तरी अफ्रीका तक देशों के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि अमेरिका के लिए खतरा बने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह न मिले.’’ ओबामा ने कहा कि इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य नेतृत्व इस्लामिक स्टेट को अपना दायरा विस्तृत करने से रोक रहा है. उन्होंने सांसदों से कहा कि वह आतंकी समूह के खिलाफ बल प्रयोग के लिए अधिकृत करने संबंधी प्रस्ताव को पारित कर ‘‘दुनिया को यह दिखाएं कि इस मिशन पर हम एकजुट हैं.’’आईएस ने इराक तथा सीरिया के बडे हिस्से पर कब्जा कर रखा है और खलीफा शासन की घोषणा कर रखी है.

ओबामा ने दुनिया के कुछ हिस्सों में यहूदियों के खिलाफ एक बार फिर उभर रही नफरत की निंदा की. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम मुसलमानों को आक्रामक छवि में पेश किए जाने को लगातार खारिज करते रहेंगे जिनका व्यापक बहुमत शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का साझीदार है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सैन्य शक्ति और मजबूत कूटनीति के साथ अमेरिका बेहतर नेतृत्व करता है. ‘‘यही हम फिलहाल दुनिया भर में कर रहे हैं.’’

ओबामा ने कहा ‘‘हम रुसी अतिक्रमण का विरोध, यूक्रेन के लोकतंत्र का समर्थन और हमारे नाटो सहयोगियों को फिर से आश्वासन दे कर उन सिद्धांतों को बरकरार रख रहे हैं कि बडे देश छोटे देशों को डरा नहीं सकते.’’हाल ही में सोनी पिक्चर्स के नेटवर्क की हैकिंग के संदर्भ में ओबामा ने कहा ‘‘कोई भी दूसरा देश, कोई भी हैकर हमारे नेटवर्क को बंद नहीं कर सकता, हमारी गोपनीय कारोबारी जानकारी को चुरा नहीं सकता या अमेरिकी परिवारों, खास कर हमारे बच्चों की निजता में अतिक्रमण नहीं कर सकता.’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका साइबर खतरे से निपटने के लिए अपनी खुफिया प्रणाली को उसी तरह एकीकृत करेगा जिस तरह हमने ‘‘आतंकवाद से निपटने के लिए किया.’’ राष्ट्रपति ने कांग्रेस से उस विधेयक को मंजूरी देने के लिए कहा जिसमें कहा गया है कि साइबर हमले के खतरे से अमेरिका को कारगर तरीके से निपटने की जरुरत है. उन्होंने गुआंतानामो बे आतंकवादी हिरासत केंद्र को बंद करने का अपना आह्वान भी दोहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें