9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर मुद्दे के बिना भारत के साथ वार्ता शुरू नहीं करेगा पाक : अजीज

इस्लामाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी द्वारा भारत और पाकिस्तान को शांति वार्ता फिर से शुरू करने की सलाह दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने आज कहा कि वह बातचीत के एजेंडे में कश्मीर मुद्दे के शामिल नहीं होने पर भारत के साथ कोई संवाद प्रारंभ नहीं करेगा. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज […]

इस्लामाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी द्वारा भारत और पाकिस्तान को शांति वार्ता फिर से शुरू करने की सलाह दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने आज कहा कि वह बातचीत के एजेंडे में कश्मीर मुद्दे के शामिल नहीं होने पर भारत के साथ कोई संवाद प्रारंभ नहीं करेगा. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज और केरी ने यहां आपसी द्विपक्षीय रणनीतिक वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
अजीज ने कहा कि कश्मीरी नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर पिछले वर्ष की निर्धारित वार्ता को रद्द करना दिखाता है कि भारत इस मुद्दे पर वार्ता का इच्छुक नहीं था.
उन्होंने कहा,‘‘ पाकिस्तान, भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के बिना बातचीत शुरू नहीं करेगा.’’ उधर केरी ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को आगे बढने तथा मुद्दों के समाधान के वासते वार्ता करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेगा. उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीमा पर तनाव को लेकर भी चिंता जाहिर की.
केरी ने कहा, ‘‘ हम कामकाजी सीमा और नियंत्रण रेखा पर हिंसा में हालिया वृद्धि को लेकर बहुत अधिक चिंतित हैं.’’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ यह भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है कि वे अपने रिश्तों को आगे बढाएं.’’ अजीज ने दावा किया कि भारत सीमा पर बिना उकसावे के ही गोलीबारी में शामिल रहा है. अमेरिका और पाकिस्तान ने अपनी वार्ता में भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंधों पर भी चर्चा की.
भारत ने पिछले वर्ष अगस्त में नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों के साथ वार्ता किए जाने को लेकर दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें