19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस हमले पर दुख जताते हुए ओबामा ने किया फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को फोन

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस हमले पर दुख जताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को फोन किया. पेरिस में कल एक पत्रिका के कार्यालय पर हुए हमले पर व्हाइट हाउस ने कहा, पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को एयरफोर्स वन […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस हमले पर दुख जताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को फोन किया. पेरिस में कल एक पत्रिका के कार्यालय पर हुए हमले पर व्हाइट हाउस ने कहा, पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को एयरफोर्स वन से अपनी संवेदना व्यक्त की और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए खुद फोन किया.

ओबामा ने फ्रांस को अमेरिका की तरफ से आतंकवादी हमले में योजना बनाने में मदद करने वाले या इस आतंकवादी हमले में सहायता करने वालों की पहचान, गिरफ्तारी, अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने में मदद करने में संसाधनों की पेशकश की है.

इसने कहा, राष्ट्रपति ओलांद ने समर्थन के लिए राष्ट्रपति (ओबामा) को धन्यवाद दिया और सुरक्षा के लिए उठाये गये कदमों तथा जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के बारे में जानकारी प्रदान की.उन्होंने जोर दिया कि फ्रांस ऐसी विपत्ति के समय में कभी भी घबराता नहीं है और स्वतंत्रता के मूल्यों, फ्रांस गणराज्य की सहिष्णुता और अपने लोगों के प्रति उदारता की रक्षा के लिए काम करता रहेगा.

अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने एक बयान में पेरिस के आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के परिवार और मित्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.उन्होंने कहा, हम इस बर्बर और कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करते हैं. वैश्विक मूल्यों की रक्षा करने के लिए अमेरिका और फ्रांस समय के साथ, एक बार फिर साथ खड़े हैं.

हेगल ने कहा, हमारी यूरोपीय कमान सहित रक्षा मंत्रालय पेरिस की स्थिति पर लगातार करीबी नजर रखे हुये है और हम हमले के बाद फ्रांस की सहायता के लिए तैयार खड़े हैं. फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेबदो के कार्यालय पर तीन बंदूकधारियों ने कल हमला किया जिसमें 12 लोग मारे गये.हमले में एक रॉकेट लांचर का भी इस्तेमाल किया गया.
इस्लामिक सोसाइटी ऑफ नार्थ अमेरिका (आईएसएनए) ने एक बयान में इस हमले की निंदा की है.आईएसएनए के अध्यक्ष अजहर अजीज ने कहा है, ऐसा लगता है कि यह हमला अभिव्यक्ति की आजादी को कमजोर करने के लिए किया गया है और हम इस बर्बर हमले की निंदा करते हैं. अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने आतंकवादी हमले की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें