14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखने को कहा

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल रहील शरीफ से कहा है कि वह आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें और न केवल अफगानिस्तान की सीमा से लगते अपने इलाकों, बल्कि देश के अन्य भागों को भी इससे सुरक्षित करें. शरीफ ने ओबामा प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ मुलाकात करके […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल रहील शरीफ से कहा है कि वह आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें और न केवल अफगानिस्तान की सीमा से लगते अपने इलाकों, बल्कि देश के अन्य भागों को भी इससे सुरक्षित करें.

शरीफ ने ओबामा प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ मुलाकात करके द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संबंधों के संदर्भ में विस्तृत बातचीत की. अधिकारियों ने शरीफ द्वारा उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रशंसा की. नवंबर 2013 में सेना प्रमुख बनने के बाद से शरीफ का यह पहला आधिकारिक अमेरिका का दौरा है.

अमेरिका ने पूर्व के अपने कडुवे अनुभवों के आधार पर अपनी चिंता से अवगत कराते हुए जनरल शरीफ और उनके साथियों से कहा कि पाकिस्तान कुछ आतंकी समूहों जैसे कि हक्कानी नेटवर्क और लश्कर ए तैयबा के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर उतना गंभीर नहीं दिखता. विदेश विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सैन्य और नागरिक सहायता पर बल दिया और हमने उस सहायता की स्थिरता के महत्व पर.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें