<figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/FC29/production/_109935546_1b481401-ec53-4d7b-aca4-a82ceea33996.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong><em>#Nirbhaya</em></strong></p><p><strong><em>#निर्भया</em></strong></p><p>भारत में कुछ ऐसा हुआ है जिसने लोगों को दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 में हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार की याद दिला दी है. इसने लोगों को निर्भया की याद दिला दी है.</p><p>यही वजह है कि ट्विटर पर #Nirbhaya टॉप ट्रेंड्स में शामिल है.</p><p>जिस अपराध ने लोगों को अतीत में नौ साल पीछे पहुंचा दिया, उसे तेलंगाना के हैदराबाद में अंजाम दिया गया. </p><p>हैदराबाद के बाहरी इलाक़े में 27 साल की एक युवती पर कथित तौर पर यौन हमला हुआ और इसके बाद उन्हें ज़िंदा जला दिया गया. उनके साथ ये अपराध उन्हें मदद का भरोसा दिलाकर किया गया.</p><p>पुलिस को लड़की की अधजली लाश मिली है और मामले की जांच की जा रही है. इस क्रूर अपराध को जिस भयावह तरीक़े से अंजाम दिया गया, उसने पूरे भारत में लोगों को हिला दिया है.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50596852?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">उनके साथ जो हुआ वो जानकर दहल जाएंगे</a></p><figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/17159/production/_109935549_db3c979c-75d2-43af-abc1-0ece43a41e4b.jpg" height="711" width="1018" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं और #Nirbhaya के साथ पोस्ट लिख रहे हैं.</p><p>मणिवेल ने ट्वीट किया है, "एक व्यस्त हाइवे पर उस लड़की के साथ बलात्कार किया गया, उसे ज़िंदा जला दिया गया, उसकी हत्या कर दी गई. मैं अपराधियों के लिए फांसी की सज़ा मांगता हूं. न्यायपालिका को और महिलाओं के साथ ऐसा करने वालों को सबक सिखाना होगा. निर्भया जैसे मामले बहुत हुए."</p><p>अंकित ने लिखा है, "निर्भया के बाद अब ये. क़ानून में सुधार? सीसीटीवी कैमरा? सरकारें, पक्ष, विपक्ष…ये सब क्षेत्रवाद, परिवारवाद, धर्म-जाति और अन्य बेवजह विचारधाराओं की लड़ाइयों में व्यस्त हैं."</p><p>समीरा ने ट्वीट किया है, "जब तक महिलाओं को पूरी सुरक्षा नहीं मिल जाती, विकास के हर काम बेकार हैं."</p><p>उपासना झा ने फ़ेसबुक पर लिखा है, "निर्भया के हत्यारों को आज तक सज़ा नहीं हुई, तुम्हारे हत्यारों को भी नहीं होगी. पुलिस को सबूत नहीं मिलेगा, वकील लेटलतीफ़ी करते रहेंगे. जज साब भी आजकल सुना, बिक जाते हैं. अब बस तुम्हारे परिवार को असीम यातना मिलती रहेगी. हम एक मरे हुए समाज के लोग हैं, हमें माफ़ करना.”</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46377573?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बलात्कार की वो संस्कृति, जिसे आप सींच रहे हैं </a></p><figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/3CC1/production/_109935551_79cbbdcc-7923-44ef-9e2a-e72815eba465.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>स्कूटी ठीक करने के बहाने अपराध</h3><p>तेलुगू मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो लड़की अपनी स्कूटी को एक टोल प्लाज़ा पर पार्क करके आगे कैब से गई थीं, वापस लौटने पर उन्होंने अपनी स्कूटी को पंक्चर पाया.</p><p>जिसके बाद उन्होंने स्कूटी को टोल प्लाज़ा पर खड़ी करके कैब से घर लौटने का फ़ैसला लिया.</p><p>टोल प्लाज़ा पर दो लोगों ने पंक्चर ठीक कराने का ऑफ़र दिया और वे स्कूटी ले गए, इसके बारे में उस लड़की ने अपनी बहन को फ़ोन करके बताया. उस लड़की ने जो फ़ोन किया था उसमें वो बता रही थीं कि उन्हें अकेले सड़क पर खड़ा होने में डर लग रहा है, अचानक से कुछ लोग दिख रहे हैं और ट्रक वग़ैरह लग गए है.</p><p>इसके बाद वो लड़की अपनी बहन को थोड़ी देर में फ़ोन करने की बात कहती हैं, लेकिन इसके बाद उनका फ़ोन स्विच ऑफ़ हो जाता है.</p><p>फिर उनके परिवार के लोग टोल प्लाज़ा के पास आकर उनको तलाशते हैं और फिर स्थानीय पुलिस स्टेशन में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई.</p><p>गुरुवार की सुबह पुलिस स्टेशन से सटे एक इलाक़े में एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल के नीचे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद उस लड़की के परिजनों ने आकर शिनाख़्त की.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48228417?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अलवर: पति के सामने ‘गैंगरेप’ वाले दिन क्या हुआ था?</a></p><figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/776D/production/_109937503_fc99025d-94f8-4ad4-9b1b-e72494630c51.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><h3>पुलिस क्या कह रही है?</h3><p>इस पूरे मामले में पुलिस स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. </p><p>हालांकि, अभी तक बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
हैदराबाद डॉक्टर हत्या मामला: इस अपराध से #Nirbhaya को याद कर सिहर रहे हैं लोग- सोशल
<figure> <img alt="सांकेतिक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/FC29/production/_109935546_1b481401-ec53-4d7b-aca4-a82ceea33996.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong><em>#Nirbhaya</em></strong></p><p><strong><em>#निर्भया</em></strong></p><p>भारत में कुछ ऐसा हुआ है जिसने लोगों को दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 में हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार की याद दिला दी है. इसने लोगों को निर्भया की याद दिला दी है.</p><p>यही वजह है कि ट्विटर पर #Nirbhaya टॉप ट्रेंड्स में शामिल है.</p><p>जिस अपराध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement