प्राची खरे
वक्त के साथ स्मार्टफोन के बढ़ते प्रयोग ने ऑनलाइन लर्निंग को एक पायदान और आगे बढ़ा दिया है. आज लोग नयी चीजें सीखने के लिए वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो ट्यूटोरियल के माध्यम से युवा विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, वहीं महिलाओं के बीच कुकिंग, आर्ट एंड क्राफट, फिटनेस, ब्यूटी आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो लर्निंग काफी लोकप्रिय हो गयी है.
अब तो कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के स्किल डेवलपमेंट के लिए माेबाइल लर्निंग का प्रयोग शुरू कर दिया है. वीडियो के जरिये सीखने का मौका देनेवाला यह ट्रेंड उन युवाओं के लिए आगे बढ़ने के नये रास्ते खोल रहा है, जो किसी विषय की जानकारी के साथ टेक्नोलॉजी की समझ रखते हैं. यदि आप भी इनमें से एक हैं, तो कुछ बातों की जानकारी के साथ लर्निंग वीडियो तैयार कर एक वीडियाे ट्यूटर के रूप में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.