23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर घाटी से बंगाली मज़दूरों को निकाल रही हैं ममता बनर्जी: पांच बड़ी ख़बरें

<figure> <img alt="ममता बनर्जी" src="https://c.files.bbci.co.uk/9150/production/_109500273_gettyimages-1173174390.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पश्चिम बंगाल सरकार ने फ़ैसला लिया है कि वह भारत प्रशासित कश्मीर से राज्य के 131 मज़दूरों को वापस निकाल रही है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ईको पार्क में दी.</p><p>यह फ़ैसला कुलगाम में चरमपंथियों के हमले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के पांच […]

<figure> <img alt="ममता बनर्जी" src="https://c.files.bbci.co.uk/9150/production/_109500273_gettyimages-1173174390.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पश्चिम बंगाल सरकार ने फ़ैसला लिया है कि वह भारत प्रशासित कश्मीर से राज्य के 131 मज़दूरों को वापस निकाल रही है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ईको पार्क में दी.</p><p>यह फ़ैसला कुलगाम में चरमपंथियों के हमले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के पांच मज़दूरों के मारे जाने के बाद लिया गया है.</p><p>मुख्यमंत्री बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, &quot;कश्मीर गए कुल 131 मज़दूरों को राज्य सरकार की मदद से पश्चिम बंगाल वापस लाया जाएगा. ये मज़दूर मुर्शिदाबाद, दिनाजपुर और मालदा के हैं.&quot;</p><p>राज्य सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और दो अधिकारी उन्हें वापस लाने के लिए कश्मीर गए हुए हैं. अब तक नौ लोगों को श्रीनगर वापस लाया जा चुका है जबकि बाकी के मज़दूर बारामुला और घाटी की अन्य जगहों पर हैं. </p><p>समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इन मज़दूरों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन का बंदोबस्त किया है.</p><figure> <img alt="मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/10680/production/_109500276_gettyimages-1066904526.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>आसियान में भाग लेने बैंकाक पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी</h1><p>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत—आसियान सम्मेलन और क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बैंकाक पहुंचेंगे.</p><p>प्रधानमंत्री का यह तीन दिवसीय दौरा दो से चार नवंबर तक का है. </p><p>इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 16 वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन, 14 वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, तीसरे आरसीइपी शिखर सम्मेलन और संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.</p><p>आसियान के सदस्यों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यामां और कंबोडिया शामिल है. आसियान समूह का भारत के अलावा, अमरीका, जापान, रूस और चीन के साथ अलग अलग शिखर सम्मेलन होगा. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50244781?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मोदी RCEP में गए तो भारत पर क्या असर पड़ेगा?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-41975966?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या आसियान में भारत का दबदबा बढ़ रहा है?</a></li> </ul><h1>अस्ताचलगामी सूर्य को शनिवार को दिया जाएगा अर्घ्य</h1><p>लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन षष्टी यानि शनिवार शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद रविवार को सप्तमी की सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा. </p><p>इससे पर्व के पहले दिन नहाय खाय होता है और फिर खरना होता है. व्रतियों ने शुक्रवार की शाम भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करके खरना संपन्न किया. </p><p>कार्तिक महीने में होने वाले छठ पूजा का विशेष महत्व होता है. छठ पर्व में सूर्यदेव की उपासना की जाती है. </p><p>यह पर्व मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. छठ पर्व के दौरान घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं. </p><figure> <img alt="सुरक्षाकर्मी" src="https://c.files.bbci.co.uk/4330/production/_109500271_gettyimages-1179379836.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>आईजीआई एयरपोर्ट पर मिले बैग में कुछ नहीं मिला</h1><p>दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने के बाद दिनभर हड़कंप मचा रहा. हालांकि, जब इसकी जांच की गई तो इसमें कपड़े, फ़ोन चार्जर और खिलौने मिले. </p><p>24 घंटे बाद इस बैग पर हरियाणा के बल्लभगढ़ के एक निवासी ने दावा किया. 34 वर्षीय मोहम्मद शाहिद हुसैन ने कहा कि वह स्पाइसजेट की उड़ान से मुंबई से दिल्ली आए थे और अपने साथी यात्रियों के साथ विवाद होने पर अनजाने में वह बैग छोड़कर चले गए थे.</p><p>एक एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक़, &quot;हुसैन ने बताया कि जब उसने फ़ोन चार्ज करने के लिए चार्जर ढूंढा तो उसे एहसास हुआ कि वह अपना बैग कहीं भूल गया है. हरियाणा पुलिस में उसके एक दोस्त ने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और वह रात साढ़े आठ बजे बैग लेने आए.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49850871?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">चीन के इस भव्य हवाई अड्डे पर हैं दुनिया भर की निगाहें</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50258857?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पाकिस्तान में रेल हादसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं?</a></li> </ul><figure> <img alt="ट्रंप और शी जिनपिंग" src="https://c.files.bbci.co.uk/177C8/production/_109500269_gettyimages-1152691919.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>अमरीका-चीन की डील जल्द</h1><p>व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीका और चीन में एक ट्रेड डील होने वाली है. व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक़ ये डील आख़िरी चरण में पहुंच गई है. </p><p>राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रमुख सहयोगियों में से एक लैरी कुडलो ने कहा कि दोनों देशों ने इस सिलसिले में बेहतरीन प्रगति की है लेकिन कुछ और काम होना अभी बाकी है. </p><p>कुडलो ने कहा, &quot;डील अभी पूरी नहीं हुई है लेकिन हम इस दिशा में काफ़ी आगे बढ़े हैं. पिछली बार हम जहां थे, इस बार उससे बहुत आगे हैं. इसलिए मैं आशावादी होकर सोच रहा हूं.&quot;</p><p>पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रंप ने इस डील का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ये एक बेहद महत्वपूर्ण डील है. उन्होंने कहा था कि इसमें बौद्धिक संपदा और कृषि जैसे क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें