22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में इन पदों पर निकली भर्ती, 10 अगस्त है आवेदन की अंतिम तारीख

पटना: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी में 28 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. भर्तियां नमामी गंगे प्रोजेक्ट और इएनवीआईएस के पुनरोद्वार के लिए की जाएंगी. इनमें जूनियर लेबरोटरी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन करना है. आवेदन की […]

पटना: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी में 28 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. भर्तियां नमामी गंगे प्रोजेक्ट और इएनवीआईएस के पुनरोद्वार के लिए की जाएंगी. इनमें जूनियर लेबरोटरी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन करना है. आवेदन की अंतिम तारीख 14 अगस्त है.

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत रिक्तियां

जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट: इस पद के लिए कुल 06 रिक्तियां हैं. तीन पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है. इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, एनवॉयरमेंट साइंस या फिर बॉयो केमिस्ट्री में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.

मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमएटीएस): इस पद पर दो रिक्तियां हैं. अनारक्षित श्रेणी के लिए 01 पद है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर साइंस में बीएससी या बीसीए की डिग्री होनी चाहिए. उपरोक्त दोनों पदों के लिए चयनित उम्मीदवार को 25 हजार 5 सौ रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

फील्ड अटेंडेंट/ लैब अटेंडेंट कुल पद: इसके लिए कुल 10 पदों पर रिक्तियां हैं जिनमें से 05 अनारक्षित श्रेणी के लिए है. इस पद पर आवेदन करने का इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 21 हजार 3 सौ रुपये वेतन दिये जाएंगे.

उम्र सीमा: अनारक्षित श्रेणी के लिए अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र सीमा में आरक्षण के लिए सरकार के नियमों के मुताबिक दिया जाएगा.

इएनवीआइएस के भरी जाने वाली रिक्तियां: डाटा एंट्री और पारा टैक्सोनॉमिक पर भर्ती के लिए कुल 10 पदों पर नियुक्तियां होनी है जिनमें से 05 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ कम्प्यूटर पर काम करने की जानकारी एवं वेबसाइट की समझ होनी चाहिए.

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास होने के साथ कम्प्यूटर के क्षेत्र या फिर टैक्सोनॉमिस्ट में एक साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21 हजार 300 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.

बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://bspcb.bih.nic.in/ पर लॉगइन कर आवेदन करें, आवेदन की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2019 है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel