इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. गुरुवार को उनकी बेटी मरियम नवाज को भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के उपाध्यक्ष 45 वर्षीय मरियम पर हाई-प्रोफाइल एवेनफील्ड अपार्टमेंट घोटाले का आरोप है. पनामा पेपर लीक मामले की छानबीन के दौरान ये मामला सामने आया था. गौरतलब है कि मरियम नवाज पर इमरान सरकार लगातार हमले कर रही है.