19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने सीनेट चेयरमैन के खिलाफ फूंका बिगुल, नौ जुलाई को नो कॉन्फिडेंस मोशन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने शुक्रवार को सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी के खिलाफ अगले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है और उन पर सरकार समर्थक होने का आरोप लगाया है. बलूचिस्तान के रहने वाले संजरानी 2018 में पाकिस्तान के उच्च सदन के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे, तब सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने शुक्रवार को सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी के खिलाफ अगले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है और उन पर सरकार समर्थक होने का आरोप लगाया है. बलूचिस्तान के रहने वाले संजरानी 2018 में पाकिस्तान के उच्च सदन के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे, तब सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को हराने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने हाथ मिला लिया था.

इसे भी देखें : Imran Khan को झटका, पाक सीनेट समिति ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर सरकार से मांगी रिपोर्ट

संजरानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय नौ विपक्षी दलों की 11 सदस्यीय समिति ने लिया, जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल और अवामी नेशनल पार्टी शामिल हैं. जमीयत उलेमा ए इस्लाम-फजल के नेता अकरम खान दुर्रानी ने समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सीनेट चेयरमैन को हटाये जाने पर हमारी सहमति बनी है और नौ जुलाई को उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जायेगा. विपक्ष 11 जुलाई को इस पद के लिए एक नया नाम लेकर आयेगा. दुर्रानी ने 25 जुलाई, 2018 के आम चुनाव की सालगिरह को विपक्ष की ओर से ‘काला दिवस’ के रूप में भी मनाने का ऐलान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें