<figure> <img alt="ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/2A14/production/_107227701_97cb01da-b28a-47a7-8fbd-d5349466df30.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>ऑस्ट्रेलिया की पुलिस के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में बसे डार्विन शहर में एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. </p><p>प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शहर के उपनगरीय इलाक़े के एक मोटल में एक बंदूकधारी दाखिल हुआ और उसने कई कमरों में गोलियां चलाईं. इसके बाद वो वहां से भाग निकला. </p><p>घटना की जानकारी होने पर स्थानीय समय के मुताबिक शाम छह बजे पुलिस दल वहां पहुंचा. करीब एक घंटे के बाद संदिग्ध हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया. </p><p>ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि गोलीबारी की घटना का आंतकवाद से कोई संबंध नहीं है. </p><p>पुलिस का कहना है कि हमलावर अकेला था और वो इस घटना में किसी अन्य संदिग्ध की तलाश नहीं कर रहे हैं. </p><h3>गोलीबारी के बारे में अब तक जो पता है </h3><p>उत्तरी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ली मोर्गन ने हमले में लोगों के हताहत होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि दो लोग घायल भी हुए हैं. </p><p>वूलनर इलाके में गोलीबारी के बाद जब हमलावर फरार हो गया तब करीब एक घंटे के लिए सिटी सेंटर को बंद कर दिया गया. </p><p>रिपोर्टों के मुताबिक संदिग्ध हमलावर के पास शॉटगन थी और लोगों ने 20 गोलियां चलने की आवाज़ सुनीं. </p><p><a href="https://twitter.com/Steph_Zillman/status/1135848375171993603">https://twitter.com/Steph_Zillman/status/1135848375171993603</a></p><p>लीह पॉटर नाम की एक प्रत्यक्षदर्शी ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि पाम्स होटल में हमलावर ने एक महिला के पैर में कई गोलियां मारीं. </p><p>उन्होंने बताया,"पाम्स मोटल से एक शख्स एक महिला को थामे दौड़ता हुआ आया. ये मेरे मोटल के करीब है. उस व्यक्ति ने महिला को हमारे सामने फुटपाथ पर छोड़ दिया. मैं दौड़कर तौलिया लाया और उसके पैरों पर लपेटा. उसके पैरों से खून निकल रहा था."</p><p>जॉन रोज़ नाम के एक और प्रत्यक्षदर्शी ने एबीसी को बताया कि उन्होंने बंदूकधारी को शॉटगन के साथ मोटल में आते हुए देखा. </p><p>उन्होंने बताया, "उसने सभी कमरों में गोलियां चलाईं. वो हर कमरे में गया ताकि वहां मौजूद लोगों को देख सके और जो मिला उसे निशाना बनाया. उसके बाद हमने उसे टोयटा पिकअप में भागते देखा."</p><p>ऑस्ट्रेलिया की न्यूज़ वेबसाइट news.com.au के मुताबिक पुलिस पाम्स मोटल को घटना का मुख्य केंद्र मानकर जांच कर रही है. रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इलाके की कुछ और जगहों से भी हताहत लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती हैं. </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a>, <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a>, <a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a> और <a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>
BREAKING NEWS
ऑस्ट्रेलिया : मोटल में गोलीबारी, चार की मौत
<figure> <img alt="ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/2A14/production/_107227701_97cb01da-b28a-47a7-8fbd-d5349466df30.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>ऑस्ट्रेलिया की पुलिस के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में बसे डार्विन शहर में एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. </p><p>प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शहर के उपनगरीय इलाक़े के एक मोटल में एक बंदूकधारी दाखिल हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement