रांची : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में देश के आठ राज्यों के 59 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए आज शाम तक प्रचार थम जायेगा. नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिर्फोम्स की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 918 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 909 उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया है, नौ उम्मीदवारों ने जिस तरह से अपने विवरण दिये हैं, उनका अध्ययन संभव नहीं हो पाया. बात अगर महिला उम्मीदवारों की करें तो सातवें चरण में कुल 918 उम्मीदवार हैं जिनमें से 96 उम्मीदवार 11 प्रतिशत महिलाएं हैं.
इस रिपोर्ट के अुनसार बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर कुल 157 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, हिमाचल के चार सीटों पर 45, झारखंड के तीन सीटों पर 42, मध्यप्रदेश के आठ पर 82, पंजाब के 13 पर 278, उत्तर प्रदेश के 13 पर 167, बंगाल के नौ सीटों पर 111 और चंडीगढ़ के एक सीट पर 36 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.रिपोर्ट के अुनसार कुल 909 उम्मीदवारों में से 170 यानी कुल 19 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामला चल रहा है. वहीं 127 यानी 14 प्रतिशत ऐसे हैं, जिनपर गंभीर आपराधिक मामला चल रहा है. पांच उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने खुद पर आपराधिक मामले में दोष सिद्ध होने की बात स्वीकारी है. वहीं 12 उम्मीदवारों ने हत्या का मामला घोषित किया है, वहीं 34 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास का मामला घोषित किया है. सात उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने खुद पर हत्या का मामला घोषित किया है, वहीं महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले 20 उम्मीदवारों ने घोषित किये.आपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों को अगर पार्टीवाइज देखा जाये तो भाजपा के 43 में से 18 यानी 42 प्रतिशत, कांग्रेस के 45 में से 14 यानी 31 प्रतिशत, बीएसपी के 39 में से छह यानी 15 प्रतिशत और आप के 14 में से तीन यानी 21 प्रतिशत शामिल है.गंभीर आपराधिक मामला घोषित करने वाले उम्मीदवारों में भाजपा के 43 में से 15 यानी 35 प्रतिशत, कांग्रेस के 45 में से 10 यानी 22 प्रतिशत, बीएसपी के 39 में से चार यानी 10 प्रतिशत और आप के 14 में से एक यानी सात प्रतिशत शामिल है.
बात अगर संपत्ति की कि जाये तो 909 में से 97 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दो करोड़ से अधिक संपत्ति वाल उम्मीदवार 89, 50 लाख से दो करोड़ तक की संपत्ति वाले 201, 10 लाख से 50 लाख वाले 231 और 10 लाख से कम संपत्ति वाले 291 लोग शामिल हैं.बिहार के पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रमेश कुमार शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनके पास कुल संपत्ति 11 सौ सात करोड़ से अधिक है, उनके बाद पंजाब के सुखबीर सिंह बादल का नाम आता है जिनके पास 217 करोड़ की संपत्ति है, तीसरे नंबर पर हरसिमरत कौर का नाम है जिनके पास भी 217 करोड़ की संपत्ति है.वहीं इस चरण के चुनाव में तीन ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बतायी है. ऐसे लोगों में शामिल हैं पंजाब के संगरूर से पप्पू कुमार जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से जयहिंद समाज पार्टी से उम्मीदवार शिव चरण और उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार पांडेय शामिल हैं.
बात अगर शैक्षणिक योग्यता की करें, तो 401 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा पांचवीं और 12 वीं तक बताया, जबकि 437 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे अधिक बताया है. 29 ने खुद को साक्षर बताया, जबकि 24 उम्मीदवारों ने खुद को असाक्षर बताया है.