Advertisement
अब तेल बेचेगी पाक सेना, जानें पूरा मामला
मुंबई : दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की सेना राजनीति सहित पूरे पाकिस्तान को परोक्ष और अपरोक्ष रूप से संचालित करती है. यही नहीं पाकिस्तानी सेना का मन व्यापार में भी खूब लगता है. अजूबा लगे, लेकिन यह सच है कि पाक आर्मी बैंकिंग से लेकर रियल एस्टेट तक का धंधा संभालती है. एशिया टाइम्स […]
मुंबई : दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की सेना राजनीति सहित पूरे पाकिस्तान को परोक्ष और अपरोक्ष रूप से संचालित करती है. यही नहीं पाकिस्तानी सेना का मन व्यापार में भी खूब लगता है. अजूबा लगे, लेकिन यह सच है कि पाक आर्मी बैंकिंग से लेकर रियल एस्टेट तक का धंधा संभालती है. एशिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सेना अब मुनाफेके तेल बिजनेस में भी उतर रही है.
बैंकिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन तक फैला है आर्मी का बिजनेस
किसी भी पाक सेना का बिजनेस देश की किसी भी अन्य सरकारी कंपनी की जिम्मेदारी से पूरी तरह से आजाद है पाकिस्तानी सेना के व्यापार का पाकिस्तान की रक्षा बजट से भी कोई लेना देना नहीं है.
बैंकिंग, फूड, रिटेल, सीमेंट, रियल स्टेट, हाउसिंग कंस्ट्रक्शन, इंश्योरेंस और निजी सिक्युरिटी सर्विस तक फैला है कारोबार
पाक आर्मी संचालित फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन की सब्सिडियरी फ्रंटियर ऑयल कंपनी को 470 किमी लंबी ऑयल पाइपलाइन बिछाने का ठेका मिला है, प्रोजेक्ट की लागत 370 मिलियन डॉलर (25,00 करोड़ रुपये) है.
प्रोजेक्ट को पिछले साल तत्कालीन पीएम शाहीद खकान अब्बासी ने सरकारी एजेंसी इंटर स्टेट गैस सिस्टम (आइएसजीएस) को दिया था, लेकिन नयी इमरान सरकार ने इस फैसले को पलट कर सेना को यह प्रोजेक्ट दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement