<p>पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. </p><p>बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक सत्यजीत बिस्वास मजधिया इलाके में आयोजित सरस्वती पूजा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.</p><p>कार्यक्रम के दौरान जब वे मंच से उतर रहे थे तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी. जिस समय यह घटना घटी उस वक़्त मौक़े पर 100 से अधिक लोगों के मौजूद होने की सूचना है.</p><p>जिस बंदूक से सत्यजीत बिस्वास को गोली मारी गई है, उसे बरामद कर लिया गया है.</p><p>वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंच चुके हैं, साथ ही कोलकाता से सीआईडी की टीम भी रवाना हो चुकी है.</p><p>इस बीच टीएमसी ने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है. टीएमसी के महासचिव पार्थो चटर्जी ने इस हमले के पीछे बीजेपी के हाथ होने की बात कही, साथ ही कहा कि बंगाल के लोग इस घटना का जवाब देंगे.</p><p>वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस घटना को टीएमसी के भीतर चल रहे आपसी झगड़े का नतीजा बताया है. बीजेपी के प्रवक्ता सयंतन बासु ने कहा कि यह हमला टीएमसी के भीतरी गुटों का आपसी झगड़ा का नतीजा हो सकता है.</p><p>सत्यजीत बिस्वास बांग्लादेश सीमा से सटे कृष्णगंज विधानसभा सीट से विधायक थे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या
<p>पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. </p><p>बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक सत्यजीत बिस्वास मजधिया इलाके में आयोजित सरस्वती पूजा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.</p><p>कार्यक्रम के दौरान जब वे मंच से उतर रहे थे तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement