11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा स्वराज से मिले ट्रंप, बोले – मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन

संयुक्त राष्ट्र : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे का कुशल क्षेम पूछा. मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की. कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में […]

संयुक्त राष्ट्र : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे का कुशल क्षेम पूछा. मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति ने की.

कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया. भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सुषमा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभकामनाएं लेकर आयी हैं तब ट्रंप ने कहा, मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजियेगा. यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शरीक हुईं.

महासभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को न्यू यॉर्क पहुंची स्वराज विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के अलावा दक्षेस और ब्रिक्स जैसे संगठनों के साथ बहुपक्षीय वार्ता भी करेंगी. महासभा सत्र के दौरान हो रही इस उच्चस्तरीय बैठक में संयुक्त राष्ट्र के 120 से ज्यादा सदस्य हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय में संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के संयुक्त सचिव दिनेश पटनायक ने संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन में संवाददाताओं को बताया कि स्वराज के साथ द्विपक्षीय बैठकों के लिए करीब 30 अनुरोध मिले हैं.

दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडल की जन्मशती के अवसर पर उनके सम्मान में वैश्विक शांति के लिए आयोजित उच्चस्तरीय ‘नेल्सन मंडेला शांति सम्मेलन’ में भी स्वराज हिस्सा लेंगी. वह दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की ओर से सोमवार को आयोजित भोज में भी भाग लेंगी. इस सप्ताह में स्वराज जलवायु परिर्वतन पर बयान देंगी और फिलिस्तीन पर गुट निरपेक्ष आंदोलन के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. वह जी4, इबसा (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका), ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) और दक्षेस की बहुपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगी. दक्षेस में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी हिस्सा लेंगे.

विदेश मंत्री जी-77, एलडीसी (कम विकसित देश), राष्ट्रमंडल और हार्ट ऑफ एशिया बैठक में भी भाग लेंगी. स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा क्षयरोग (टीबी) और गैर-संक्रामक बीमारियों के संबंध में आयोजित उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लेंगे. क्षयरोग पर पहली बार होनेवाली उच्चस्तरीय बैठक में 26 सितंबर को विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भाग लेंगे.

अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ जल्द ही दूसरी बार बैठक होने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उस देश के साथ संबंधों में बहुत सुधार हुआ है जिसके नेता को पिछले साल उन्होंने ‘नन्हा रॉकेट मैन’ कहा था. उन्होंने सोमवार को कहा, ‘वह दूसरी दुनिया थी. वह खतरनाक वक्त था. एक साल बाद बहुत अलग समय है.’ ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोंपिओ दूसरी ट्रंप-किम वार्ता के लिए काम कर रहे हैं. किम ने एक पत्र में ट्रंप के साथ इस महीने दूसरी बैठक के लिए अनुरोध किया था. ट्रंप ने कहा, हम वह करेंगे. ट्रंप उत्तर कोरिया से संबंधित मुद्दे और व्यापार के बारे में वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से भी मिलनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें