अबदेरदीन (अमेरिका): अमेरिका के मेरीलैंड में ‘राइट एड’ के एक गोदाम में एक महिला कर्मचारी ने कार्यस्थल पर गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी भी जान ले ली.
बृहस्पतिवार को कियेगये इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
हारफोर्ड काउंटी के शेरीफ जेफरी गाहलर ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर-पूर्व मेरीलैंड स्थित राइट एड वितरण केंद्र में इस घटना को अंजाम देने वाली संदिग्ध 26 वर्षीय अस्थायी कर्मचारी है.
गौरतलब है कि राइट एड अमेरिका में एक ‘ड्रगस्टोर चेन’ है. गाहलर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमले में सिर्फ एक हथियार, बंदूक का इस्तेमाल किया गया और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कोई जवाबी फायरिंग नहीं की.
अधिकारियों को महिला के मंसूबे का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद इलाके के अस्पताल में पांच लोगों को पहुंचाये जाने की खबर है.
बाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिंस बायव्यू मेडिकल सेंटर ने बताया कि वह गोलियों के जख्म वाले चार लोगों का इलाज कर रहा है. उनमें से दो की हालत स्थिर है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.