हांगकांग: आजादी के समर्थक एक शीर्ष नेता को दो साल पहले शहर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में संलिप्तता के चलते आज छह वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई. बीते कई दशक में यह सबसे भयावह हिंसक प्रदर्शन था.
इस साल मई में आजादी समथर्क नेता एडवर्ड लेयुंग को वर्ष 2016 में पुलिस के साथ संघर्ष करने और विरोध प्रदर्शन करने का दोषी माना गया था. उस प्रदर्शन में प्रदशर्नकारियों ने मोंग कोक जिले में पुलिस पर ईंटे फेंकी थी और आगजनी की थी.
न्यायाधीश एंथिया पांग ने लेयुंग को आज सजा सुनाते हुए कहा कि वह दंगों में सक्रिय रूप से शामिल था. उन्होंने लेयुंग की गतिविधियों को "क्रूर और अनैतिक’ बताया.
वर्ष 2016 की झड़पों के दौरान एक पुलिस अधिकारी से मारपीट करने के एक अन्य आरोप को जनवरी में 27 वर्षीय लेयुंग ने स्वीकार कर लिया था. वह तब से ही हिरासत में हैं. उसे एक वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई थी. दोनों सजा एक साथ चलेंगी.