ePaper

ओ तेरी...ये क्या हुआ, भरे बाजार में बिलबोर्ड पर दिखने लगी पोर्न फिल्म...?

24 Mar, 2018 6:43 pm
विज्ञापन
ओ तेरी...ये क्या हुआ, भरे बाजार में बिलबोर्ड पर दिखने लगी पोर्न फिल्म...?

मनीला : कुछ साल पहले तक भारत के रेलवे स्टेशनों पर लगे टेलीविजनों पर अचानक ब्ल्यू फिल्म के प्रसारण की खबरें आती रहती थीं, लेकिन इस बार भीड़भाड़ वाले भरे बाजार में बिलबोर्ड पर पोर्न फिल्म चलने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, आजकल दुकानों के अंदर या फिर बाहर उत्पादों के प्रचार के […]

विज्ञापन

मनीला : कुछ साल पहले तक भारत के रेलवे स्टेशनों पर लगे टेलीविजनों पर अचानक ब्ल्यू फिल्म के प्रसारण की खबरें आती रहती थीं, लेकिन इस बार भीड़भाड़ वाले भरे बाजार में बिलबोर्ड पर पोर्न फिल्म चलने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, आजकल दुकानों के अंदर या फिर बाहर उत्पादों के प्रचार के लिए बिलबोर्ड लगाया जाता है, ताकि उससे विभिन्न प्रकार के उत्पादों के विज्ञापन को प्रसारित किया जा सके. बिलबोर्ड पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन देखने में लुभावने होते हैं. इससे उपभोक्ताओं को सामान की खरीद करने में सहूलियत होती है.

इसे भी पढ़ें : पोर्न स्टार मिया मल्कोवा की फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ ऑनलाइन रिलीज, रामू ने दी हेडफोन लगाकर देखने की सलाह, जानें क्यों…

फिलीपींस के भीड़भाड़ भरे बाजार में एक बड़ी बिलबोर्ड के स्क्रीन पर पोर्न चलने की घटना सामने आयी है. करीब आधे मिनट तक ये वीडियो बिलबोर्ड पर चलता रहा. इस वीडियो को देखकर इसके आसपास से गुजरने वाले लोग भी हैरान रह गये. दरअसल, लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि ये हो क्या रहा है. फिलहाल, इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, मामला 20 मार्च दोपहर के समय का है. युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह बोर्ड फिलीपिंस के मकाती शहर के काफी व्यस्ततम इलाके में लगा हुआ था. मकाती की मेयर अबीगैल बिनय ने फौरन पोर्न मूवी चलने की जानकारी मिलने पर बिलबोर्ड को ही बंद कराने का आदेश दे दिया. घटना के दौरान वहां से गुजरने वाले कुछ मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. लोगों ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू भी कर दिया. मकाती शहर के मेयर की ओर से एक वरिष्ठ अधिकारी को दिये गये जांच के आदेश के अनुसार, यह बिलबोर्ड फिलीपाइन कंपनी ग्लोबलट्रोनिक्स का है.

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या फिलीपाइन कंपनी ग्लोबलट्रोनिक्स या उसके कर्मचारी ने इस वीडियो को चलाया था? मेयर ने कहा कि बिलबोर्ड तब तक बंद रहेगा, जब तक जांच का कोई परिणाम सामने नहीं आता. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, फिलीपींस के लोग एडल्ट मूवी देखने के मामले में दुनिया में 13वें स्थान पर हैं.

आपको बता दें कि फिलीपींस के कैथोलिक समुदाय में पोर्नोग्राफी अवैध मानी जाती है. एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब ने बीते साल फिलीपींस को विजिटर्स (रोजाना) के मामले में दुनिया के देशों की सूची में 13वें स्थान पर रखा था.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें