20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुषमा स्वराज का प्रचंड संकल्प, नेपाल की राजनीतिक स्थिरता और विकास में भरपूर साथ देगा भारत

काठमांडू : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को नेपाल के साथ भारत के बहुआयामी और ऐतिहासिक रिश्तों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और विश्वास दिलाया कि नेपाल में राजनीतिक स्थिरता पाने और विकास की दिशा में चल रहे प्रयासों में भारत पूरा सहयोग देगा. दो दिन की यात्रा पर गुरुवार को […]

काठमांडू : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को नेपाल के साथ भारत के बहुआयामी और ऐतिहासिक रिश्तों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और विश्वास दिलाया कि नेपाल में राजनीतिक स्थिरता पाने और विकास की दिशा में चल रहे प्रयासों में भारत पूरा सहयोग देगा.

दो दिन की यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचीं सुषमा ने गुरुवार को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड के साथ भी बातचीत की. सुषमा ने प्रचंड से शुक्रवार को सुबह नाश्ते पर हुई मुलाकात के बाद कहा, ‘हम राजनीतिक स्थिरता पाने और विकास के लिए नेपाल को पूरी तरह सहयोग देंगे.’ प्रचंड ने कहा, ‘हमने चुनाव संपन्न होने और नयी सरकार के गठन की तैयारी के बाद उभर रहे हालात पर चर्चा की.’ उनकी पार्टी ने हाल ही में नेपाल में हुए चुनावों में सीपीएन-यूएमएल के साथ वाम गठजोड़ बनाया था.

प्रचंड ने कहा, ‘मैंने सुषमा स्वराज से कहा कि हम राजनीतिक स्थिरता और विकास चाहते हैं जिसके लिए हमें पड़ोसी देशों से सहयोग की जरूरत है. सुषमा ने विश्वास दिलाया कि भारत राजनीतिक स्थिरता और विकास के लिए नेपाल के प्रयासों में उसे पूरा सहयोग देगा.’ माओवादी नेता ने कहा कि सुषमा नेपाल में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में जानने को उत्सुक थीं. उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत की. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में जीत हासिल करने पर वाम गठबंधन को बधाई भी दी.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नेपाल में सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की और हाल ही में हुए चुनावों में उनकी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने हमारे अनोखे भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के कदमों पर चर्चा की.’ नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा से मुलाकात के दौरान सुषमा ने उन्हें हाल ही में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर बधाई दी. रवीश कुमार ने कहा, ‘बातचीत हमारी सदियों पुरानी ऐतिहासिक साझेदारी को आगे ले जाने के लिए हमारे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर केंद्रित रही.’ राष्ट्रपति भंडारी से बातचीत में सुषमा ने उन्हें नेपाल में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘हमारे बहुआयामी संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत हुई.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel