8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर कोरिया में कैलेंडर से क्यों गायब हो गया किम जोंग उन का जन्मदिन?

<p>उत्तर कोरिया के सर्वोच्च शासक किम जोंग-उन को जहां दुनिया एक दिन के लिए भी नहीं भू​लती वहीं, उनके देश में उनका जन्मदिन कैलेंडर से गायब है.</p><p>उत्तर कोरिया में नए साल के लिए जारी हुए कैलेंडर में किम जोंग के जन्मदिन का ज़िक्र नहीं है.</p><p>माना जाता है कि किम जोंग का जन्मदिन 8 जनवरी को […]

<p>उत्तर कोरिया के सर्वोच्च शासक किम जोंग-उन को जहां दुनिया एक दिन के लिए भी नहीं भू​लती वहीं, उनके देश में उनका जन्मदिन कैलेंडर से गायब है.</p><p>उत्तर कोरिया में नए साल के लिए जारी हुए कैलेंडर में किम जोंग के जन्मदिन का ज़िक्र नहीं है.</p><p>माना जाता है कि किम जोंग का जन्मदिन 8 जनवरी को है. लेकिन, उत्तर कोरिया में टोक्यो ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम (टीबीएस) पर दिखाए गए साल 2018 के कैलेंडर में इस दिन को सामान्य कार्यदिवस दिखाया गया है. </p><p>उत्तर कोरिया के पूर्व शासकों के जन्मदिन को भी कैलेंडर पर दिया जाता है और वो राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाए जाते हैं. </p><p>किम जोंग उन के पिता किम जोंग-इल का जन्मदिन हर साल 16 फ़रवरी को शाइनिंग स्टार के दिन के तौर पर मनाया जाता है. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-41843736">कौन हैं उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की पत्नी?</a></p><p>वहीं, उनके दादा किम इल-सुंग का जन्मदिन 11 अप्रैल को सूर्य के दिन के तौर मनाया जाता है. </p><p>किम जोंग के पिता और दादा के समय से इन दोनों दिनों को राष्ट्रीय अवकाश माना जाता है. </p><p>लेकिन, इस बार हैरानी वाली बात यह है कि उत्तर कोरिया में किम जोंग के जन्मदिन पर अवकाश घोषित नहीं किया गया है. </p><p>हालाँकि, किम जोंग के जन्म के दिन को लेकर भी भ्रम की स्थिति रहती है. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-41534740">किम-जोंग-उन का होगा गद्दाफ़ी जैसा हाल?</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-42162051">जामनगर टू प्योंगयांगः तानाशाह किम जोंग उन के गढ़ में</a></p><p>उत्तर कोरिया में उनके जन्मदिन का तब पता चला जब साल 2014 में बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने प्योंगयांग में एक प्रदर्शनी मैच के बाद उनके लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना गाया था. </p><h3>सेना से लेकर बाज़ार तक </h3><p>साल 2018 का यह कैलेंडर उत्तर कोरिया के होटल और बुकस्टोर्स के साथ-साथ विदेशों में स्थित कुछ उत्तर कोरियाई रेस्टोरेंट्स में भी उपलब्ध है. </p><p>किम जोंग उन के जन्मदिन का ज़िक्र न होने के साथ ही इस कैलेंडर में एक और बदलाव आया है. </p><p>उत्तर कोरियाई कैलेंडर पहले सेना और किम जोंग उन के परिवार की तस्वीरों से भरा होता था. </p><p>लेकिन सिओ-आधारित डेली एनके के अनुसार इस साल के कैलेंडर में उत्तर कोरिया के उत्पादों, लैंडस्केप्स और व्यंजनों को ज्यादा दिखाया गया है. </p><p>डेली एनके ने कहा कि इससे पता चलता है कि पहले के ‘प्रोपेगेंडा कैलेंडर्स’ की बिक्री कम आई थी. </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a> और <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel